Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: किश्तवाड़ और डोडा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 20 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 20 Sept 2025 7:58 AM
दिल्ली के कई स्कूलों में बम धमकी, छात्रों और स्टाफ को किया गया सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित
शनिवार को दिल्ली के कई स्कूलों में बम धमकी मिलने के बाद व्यापक सुरक्षा जांच और छात्र-स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सरवोदय विद्याालय ऐसे स्कूलों में शामिल थे जिन्हें धमकी मिली.
पुलिस ने बताया कि इन स्कूलों में बम स्क्वाड और सुरक्षा टीमों को तुरंत बुलाया गया. छात्रों और स्टाफ को तुरंत इमारतों से बाहर निकाला गया और परिसर की सघन जांच की गई. यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.
- 20 Sept 2025 7:11 AM
विश्व शांति के लिए मुझसे बेहतर किसी ने काम नहीं किया: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि विश्व शांति कायम करने में उनके काम की तुलना कोई नहीं कर सकता. अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा में भागीदारी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ "विश्व शांति" है. ट्रंप ने कहा, “मैं यहां आठ महीने से थोड़ा अधिक समय से हूं और मैंने सात बड़े मामले सुलझा लिए हैं. इसमें ईरान में संभावित परमाणु आपदा का खतरा भी शामिल नहीं है, जिसे हमने पूरी तरह खत्म कर दिया."
उन्होंने यह भी बताया कि बी-2 बमवर्षक और पनडुब्बियों से दागे गए बमों की सटीक कार्रवाई ने एक भयावह युद्ध को टाल दिया. साथ ही, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझाने की दिशा में भी गंभीरता से काम कर रहा है. ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि शी भी इस मसले को हल करना चाहते हैं और इसके लिए अमेरिका के साथ सहयोग करेंगे.
- 20 Sept 2025 7:10 AM
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ और डोडा में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ जिलों से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर भारी फायरिंग की गई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.
फिलहाल मुठभेड़ जारी है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां पूरे ऑपरेशन पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.