Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: H1B Visa के नए नियम पर विदेश मंत्रालय का बयान- असर का अध्ययन कर रहे- पढें 20 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: H1B Visa के नए नियम पर विदेश मंत्रालय का बयान- असर का अध्ययन कर रहे- पढें 20 सितंबर की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Sept 2025 9:18 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 20 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 20 Sept 2025 9:12 PM

    भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चर्चा के लिए पीयूष गोयल 22 सितंबर को जाएंगे अमेरिका

    वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 22 सितंबर 2025 को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका का दौरा करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील वार्ता को आगे बढ़ाना है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, यह प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लक्ष्य के साथ बातचीत करेगा.

  • 20 Sept 2025 8:11 PM

    एशिया कप 2025: भारत का पाकिस्तान से सुपर फोर चरण में मुकाबला कल, नयन मोंगिया ने जताया भरोसा

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने कहा, "भारत पाकिस्तान को बहुत आसानी से हराएगा, जैसे पहले हराया था… पाकिस्तान की टीम बहुत कमजोर है और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रही है…उनमें कौशल और मानसिक मजबूती की कमी है."

  • 20 Sept 2025 7:46 PM

    एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जीता टॉस, पहले बॉलिंग करने का फैसला

    एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. श्रीलंका अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.

  • 20 Sept 2025 7:36 PM

    वाराणसी वकील हड़ताल: पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी केंद्रीय बार एसोसिएशन, वाराणसी के उपाध्यक्ष दीपक राय ने कहा, "हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पुलिस की बर्बरता पिछले कई महीनों से जारी है…उत्तर प्रदेश के हर जिले से शिकायतें दर्ज कराई जाएंगी…यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक फैसला वकीलों के पक्ष में नहीं आता…अगर न्याय हमारे पक्ष में हुआ, तो हमारी हड़ताल समाप्त हो जाएगी. हमारी एकमात्र मांग है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में चल रही पुलिस की बर्बरता को रोका जाए. यह हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हर जिले में हर किसी के खिलाफ झूठी FIR दर्ज की जा रही है…अदालत मामले को सुनेगी, तथ्यों की जांच और आवश्यक साक्ष्य जुटाएगी. हम न्याय में विश्वास रखते हैं."

  • 20 Sept 2025 7:16 PM

    भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान नहीं करेगा प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस: एशियन क्रिकेट काउंसिल

    दुबई: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पुष्टि की है कि भारत के खिलाफ 21 सितंबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान टीम अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं करेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जहां दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हमेशा ही रोमांचक रहती है.

  • 20 Sept 2025 7:09 PM

    H1B वीज़ा प्रतिबंध पर भारत की प्रतिक्रिया: परिवारों पर पड़ सकते हैं मानवीय प्रभाव

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा है कि सरकार ने अमेरिकी H1B वीज़ा कार्यक्रम पर प्रस्तावित प्रतिबंधों से जुड़ी रिपोर्टें देखी हैं. उन्होंने बताया कि इस कदम के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय उद्योग भी शामिल है, जिसने पहले ही H1B कार्यक्रम से जुड़े कुछ भ्रमों को स्पष्ट करने वाला प्रारंभिक विश्लेषण प्रस्तुत किया है. जैसवाल ने कहा कि यह कदम परिवारों के लिए मानवीय समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. सरकार की उम्मीद है कि इन असुविधाओं को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उपयुक्त रूप से हल किया जाएगा.

  • 20 Sept 2025 6:40 PM

    भारतीय रेलवे ने ‘रेल नीर’ की कीमतों में की कटौती, यात्रियों को अब और सस्ता पानी

    भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है. अब प्लेटफ़ॉर्म और ट्रेनों में मिलने वाले ‘रेल नीर’ की कीमतों में कटौती कर दी गई है. नई दरों के अनुसार, 1 लीटर पानी अब 14 रुपये और आधा लीटर पानी 9 रुपये में उपलब्ध होगा. इससे पहले ये कीमतें क्रमशः 15 और 10 रुपये थीं. रेलवे ने बताया कि ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इस बदलाव से यात्रियों को न केवल सस्ता पानी मिलेगा, बल्कि सफ़ाई और स्वच्छता का भी बेहतर लाभ उठाने का मौका मिलेगा.

  • 20 Sept 2025 6:31 PM

    तेज प्रताप यादव ने की रोहिणी आचार्य की तारीफ, कहा- ‘बहन के काम ने दिया गर्व’

    तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य की तारीफ़ की और कहा कि उनकी कही बात बिल्कुल सही है. उन्होंने रोहिणी को ‘बहन, मां और बेटी’ के रूप में काम करने के लिए सराहा और कहा कि उनके योगदान ने उन्हें गर्व महसूस कराया.

  • 20 Sept 2025 5:56 PM

    नेपाल जैसी स्थिति बिहार में भले न हो, लेकिन बेरोज़गार युवाओं को पीट रही है नीतीश सरकार : तेजस्वी यादव

    आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या नेपाल जैसी Gen Z प्रोटेस्ट (युवा आंदोलन) की स्थिति बिहार में भी पैदा हो सकती है, तो उन्होंने कहा, “बेहतर होगा कि ऐसी स्थिति बिहार में न आए. हम अराजकता के पक्षधर नहीं हैं. लेकिन पटना में बेरोज़गार युवाओं को नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता लगातार पीट रहे हैं.” तेजस्वी ने कहा कि बिहार में युवाओं के सामने रोजगार का गंभीर संकट है और सरकार उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है. “यह सरकार युवाओं को नौकरी देने के बजाय, उन्हें सड़कों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी का तोहफ़ा दे रही है. अगर यही हाल रहा तो गुस्सा फूटेगा ही.”

  • 20 Sept 2025 5:17 PM

    बिहार के हर घर से लूटा जा रहा पैसा, NDA-RJD दोनों के नेता भ्रष्ट, हमारी सरकार आई तो होगी कड़ी कार्रवाई : प्रशांत किशोर

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार की मौजूदा राजनीति और भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज बिहार का हर घर लूट का शिकार हो रहा है. सिर्फ़ आरजेडी (RJD) ही नहीं, बल्कि एनडीए (NDA) के नेता भी कई मामलों में उनसे अधिक भ्रष्ट निकले हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता अब इस लूट-खसोट की राजनीति से तंग आ चुकी है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब बिहार में जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

India News
अगला लेख