Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अमित शाह से मिले बीजेपी के नए कार्यकारी अध्‍यक्ष नितिन नबीन

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अमित शाह से मिले बीजेपी के नए कार्यकारी अध्‍यक्ष नितिन नबीन
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 16 Dec 2025 12:40 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 16 Dec 2025 12:40 PM

    भारत-जॉर्डन बिज़नेस मीट में पीएम मोदी: “सिर्फ आंकड़ों का नहीं, लंबे रिश्तों का निर्माण करना हमारा लक्ष्य”

    अम्मान में आयोजित भारत-जॉर्डन बिज़नेस मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा कि कारोबार की दुनिया में आंकड़ों का बहुत महत्व होता है, लेकिन भारत और जॉर्डन यहां सिर्फ आंकड़े गिनने नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक और भरोसेमंद साझेदारी बनाने के इरादे से जुटे हैं. पीएम मोदी ने ऐतिहासिक व्यापारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब गुजरात से यूरोप तक का व्यापार पेट्रा के रास्ते हुआ करता था. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य की समृद्धि के लिए इन पुराने संपर्कों और व्यापारिक मार्गों को दोबारा जीवित करना होगा. प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों से आपसी सहयोग बढ़ाने और नए अवसरों को मिलकर तलाशने का आह्वान किया.

  • 16 Dec 2025 12:24 PM

    हिजाब हटाने की कोशिश वाला वीडियो वायरल, नीतीश कुमार पर RJD का तीखा हमला

    बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है. वीडियो में नीतीश कुमार पर एक महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “यह बेहद निंदनीय है. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का असली चेहरा सामने आता है. बीजेपी उन्हें हटाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहती है. एक तरफ महिला सम्मान की बातें की जाती हैं और दूसरी तरफ सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला का अपमान किया जाता है.”

  • 16 Dec 2025 12:22 PM

    जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने खुद गाड़ी चलाकर PM मोदी को पहुंचाया म्यूज़ियम, कूटनीति में दिखा खास सम्मान

    जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अम्मान स्थित जॉर्डन म्यूज़ियम तक खुद गाड़ी चलाकर पहुंचाया. इसे भारत–जॉर्डन रिश्तों में आत्मीयता और आपसी सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. क्राउन प्रिंस अल हुसैन पैगंबर मोहम्मद के 42वीं पीढ़ी के वंशज हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी यह मौजूदगी न सिर्फ कूटनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व भी बताया जा रहा है.

  • 16 Dec 2025 11:50 AM

    बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन की अमित शाह से मुलाकात, संगठन और 2027-2029 रणनीति पर चर्चा

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात पार्टी संगठन के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और राज्यों में पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई.

  • 16 Dec 2025 11:46 AM

    मनरेगा से गांधी को अलग नहीं किया जा सकता: नाम बदलने पर मोदी सरकार पर बरसे मनीष तिवारी

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मनरेगा के नाम और स्वरूप में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून UPA सरकार की देन है और यह आज तक की सबसे सफल ग्रामीण रोजगार योजनाओं में से एक रही है. तिवारी ने इसे “अजीब परिस्थिति” बताते हुए कहा कि आज सरकार महात्मा गांधी को भगवान राम से अलग करने की कोशिश कर रही है, जबकि गांधी जी की हत्या के समय उनके अंतिम शब्द ही “हे राम” थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मनरेगा को शुरू में पूरी तरह केंद्र द्वारा वित्तपोषित योजना के रूप में लागू किया गया था, लेकिन अब सरकार जानबूझकर इसका वित्तीय बोझ राज्यों पर डाल रही है, जो संघीय ढांचे और गरीब मजदूरों - दोनों के हित में नहीं है.

  • 16 Dec 2025 11:03 AM

    नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया–राहुल गांधी को राहत, ED की चार्जशीट पर संज्ञान से कोर्ट का इनकार

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर अदालत में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है. इस फैसले को कांग्रेस नेतृत्व के लिए अहम माना जा रहा है.

    राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने ED की चार्जशीट की समीक्षा के बाद यह आदेश दिया. हालांकि, अदालत ने मामले को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है और आगे की प्रक्रिया के लिए समय दिया गया है. अब इस केस में अगली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी होंगी, जहां यह तय होगा कि आगे कानूनी कार्रवाई किस दिशा में बढ़ेगी.

  • 16 Dec 2025 10:43 AM

    खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

    बिहार के खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, धमकी मिलने के बाद सांसद और उनके समर्थकों में चिंता का माहौल है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

    पुलिस ने बताया कि इस संबंध में BNS की धारा 270, 352(2), 352 और 356 के तहत केस दर्ज किया गया है. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले अकाउंट की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • 16 Dec 2025 9:55 AM

    चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल पूरे सिस्टम से जुड़ा, उमर अब्दुल्ला के बयान पर बोले मनोज झा

    आरजेडी नेता मनोज झा ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओमर अब्दुल्ला बार-बार विवादों में घिरते जा रहे हैं, जिसकी वजह से बाकी दलों को जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब वोट रिगिंग और चुनाव आयोग की बात होती है, तो यह मुद्दा बेहद गंभीर हो जाता है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

    मनोज झा ने सवाल उठाया कि क्या सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिल रहा है और क्या निष्पक्ष चुनाव सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है या वास्तव में सच्चाई और ईमानदारी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ये तमाम सवाल पूरे चुनावी सिस्टम से जुड़े हुए हैं और इस पर हर राजनीतिक दल को गंभीरता से विचार करना चाहिए, चाहे वह भाजपा हो या कोई और पार्टी.

  • 16 Dec 2025 9:40 AM

    Goa Nightclub Fire: थाईलैंड से डिपोर्ट हुए लूथरा ब्रदर्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी गिरफ्तारी

    गोवा के चर्चित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. क्लब के सह-मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है. दोनों आरोपी आज दोपहर करीब 1:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उतरते ही उन्हें गोवा पुलिस औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी.

  • 16 Dec 2025 9:35 AM

    हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह का हमला

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी हार के लिए बहाने तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जीतती है, तब वोट चोरी की बात नहीं करती, लेकिन हारते ही वोट चोरी का आरोप लगाने लगती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है और लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अतीत में खुद “वोट डकैती” कर चुकी है.

    कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अब देश की जनता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं और कांग्रेस को अपनी भाषा और आचरण पर आत्ममंथन करना चाहिए. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी और तेज़ हो गई है.

India News
अगला लेख