Begin typing your search...

Aaj Ki Taaza Khabar Live News:दिल्ली-NCR में हवा बनी ज़हर! AQI 450 पार, GRAP स्टेज-IV लागू, इमरजेंसी जैसे हालात

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार (13 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Aaj Ki Taaza Khabar Live News:दिल्ली-NCR में हवा बनी ज़हर! AQI 450 पार, GRAP स्टेज-IV लागू, इमरजेंसी जैसे हालात
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Dec 2025 9:11 PM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार (13 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Live Updates

  • 13 Dec 2025 7:59 PM

    दिल्ली-NCR में ‘Severe+’ वायु गुणवत्ता, GRAP स्टेज-IV लागू; CAQM का बड़ा फैसला

    वायु गुणवत्ता के मौजूदा रुझान को देखते हुए और क्षेत्र में हवा की स्थिति को और खराब होने से रोकने के उद्देश्य से, GRAP पर गठित CAQM की उप-समिति ने मौजूदा GRAP के तहत स्टेज-IV में निहित सभी कार्रवाईयों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह फैसला ‘Severe+’ वायु गुणवत्ता (दिल्ली AQI 450 से अधिक) को ध्यान में रखते हुए पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.

  • 13 Dec 2025 6:39 PM

    कोलकाता में लियोनेल मेसी के इवेंट में अफरा-तफरी मामले में विपक्ष ने की जांच की मांग और राज्यपाल को लिखा पत्र

    कोलकाता में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान मची अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले में “वास्तव में स्वतंत्र जांच समिति” गठित करने का आदेश दिया जाए, जिसकी अध्यक्षता कलकत्ता हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश करें और जिसमें ऐसे लोग शामिल हों जिनकी निष्पक्षता पर कोई सवाल न हो और जिनका राज्य सरकार से कोई संस्थागत, प्रशासनिक या राजनीतिक संबंध न हो.

    सुवेंदु अधिकारी ने अपने पत्र में आगे लिखा, “केवल ऐसी ही जांच शासन में विश्वास बहाल कर सकती है, संविधान की सर्वोच्चता की पुष्टि कर सकती है और पश्चिम बंगाल के लोगों को यह भरोसा दिला सकती है कि सत्ता चाहे कितनी ही जड़ जमा चुकी हो, वह कानून के प्रति जवाबदेह रहती है.”

    उन्होंने इस मुद्दे को गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा, “यह कोई पक्षपातपूर्ण शिकायत नहीं है. यह एक संवैधानिक क्षण है. यह मुद्दा फुटबॉल, राजनीति और व्यक्तित्वों से कहीं आगे जाता है.” अधिकारी ने जोर दिया कि मामला नागरिकों के सम्मान के साथ व्यवहार किए जाने के अधिकार, सार्वजनिक हित के संरक्षक के रूप में राज्य की जिम्मेदारी और उस स्थिति में संवैधानिक संस्थाओं के हस्तक्षेप के कर्तव्य से जुड़ा है, “जब कार्यपालिका खुद को कानून से ऊपर समझने लगे.” पत्र के अंत में उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा, “इतिहास केवल इस अपमान के दोषियों का ही नहीं, बल्कि उसके बाद रही चुप्पी या समय पर दिखाई गई हिम्मत का भी फैसला करेगा.”

  • 13 Dec 2025 6:31 PM

    बस्तर ओलंपिक्स 2025 समापन पर CM विष्णु देव साय का बड़ा दावा-2030 तक देश का सर्वश्रेष्ठ आदिवासी क्षेत्र बनेगा बस्तर

    बस्तर ओलंपिक्स 2025 के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र था, लेकिन पिछले दो वर्षों में डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते हमारी सुरक्षा बल पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. बस्तर ओलंपिक्स का आयोजन वहां पिछले साल से किया जा रहा है.

    केंद्रीय गृह मंत्री ने आज बस्तर के सभी लोगों को आश्वासन दिया है कि 2030 तक ये सात जिले देश के सभी आदिवासी जिलों में सर्वश्रेष्ठ होंगे और बस्तर संभाग देश का सबसे बेहतरीन आदिवासी संभाग बनेगा. हर गांव और हर घर तक सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.”

  • 13 Dec 2025 6:15 PM

    इंदरप्रीत सिंह हत्या मामला: चंडीगढ़ पुलिस ने SAS नगर से सन्नी कुमार को गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

    चंडीगढ़ पुलिस ने कहा, “आज भरोसेमंद खुफिया सूचना और लगातार प्रयासों के आधार पर DCC और PS-26 टीम के अधिकारियों ने पंजाब के SAS नगर के सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. वह इंदरप्रीत सिंह @ पेरी हत्या मामले में वांछित था. आरोपी अपराध के बाद से फरार था और पुलिस उसकी सक्रिय रूप से तलाश कर रही थी.

    पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या से पहले मुख्य आरोपियों को जानबूझकर आश्रय और लॉजिस्टिक समर्थन प्रदान किया. उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल (स्टार मेड) और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आगे की जांच जारी है ताकि उसके घर पर ठहरे शूटरों की भूमिका का पता लगाया जा सके और अपराध से संबंधित अतिरिक्त साक्ष्य हासिल किए जा सकें.”

  • 13 Dec 2025 5:51 PM

    AIFF ने कहा- मेस्सी, सुआरेज और दे पॉल के कार्यक्रम में हमारी कोई भूमिका नहीं, सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी

    ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने कहा कि वह विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुए घटनाक्रम से गहराई से चिंतित है, जहाँ हजारों प्रशंसक विश्व फुटबॉल सितारे लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो दे पॉल को देखने के लिए जुटे थे. यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसे एक पीआर एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था. AIFF इस कार्यक्रम के आयोजन, योजना या निष्पादन में किसी भी रूप में शामिल नहीं था.

    साथ ही, इस कार्यक्रम का विवरण AIFF को न तो बताया गया और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी. हम सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करें और व्यवस्था बनाए रखें. सभी व्यक्तियों की सुरक्षा और संरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए.

  • 13 Dec 2025 5:15 PM

    लियोनेल मेसी को देखने हैदराबाद पहुंचे फैंस, बोले- 'दो मिनट की झलक भी सपना पूरा कर देगी'

    स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दीदार को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र से आए मेसी फैन अभिषेक ने कहा कि मैं महाराष्ट्र से हूं और लियोनेल मेसी की एक झलक पाने यहां आया हूं. उनका भारत आना बहुत बड़ी बात है. मैं बचपन से मेसी का समर्थक रहा हूं. यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा पल है. अगर मुझे सिर्फ दो मिनट भी उन्हें देखने को मिल जाएं, तो वही काफी है.”

    वहीं मेसी की फैन इतिका ने भावुक अंदाज में कहा कि जब मैं उन्हें देखूंगी तो शायद पागल हो जाऊंगी और रो भी पड़ूं. कोलकाता में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन इसके बावजूद मेसी का इवेंट जारी रखने पर विचार करना बहुत खुशी की बात है.”

  • 13 Dec 2025 4:47 PM

    यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव पर बड़ा अपडेट: पंकज चौधरी का अकेला नामांकन, कल होगा एलान

    लखनऊ में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन दाखिल किया गया है.

    स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “पंकज चौधरी द्वारा एकमात्र नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी. फिलहाल नामांकन की जांच की जा रही है और कल इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. लोग काफी उत्साहित हैं.”

  • 13 Dec 2025 4:22 PM

    केरल निकाय चुनाव के नतीजों पर बोले सुधांशु त्रिवेदी - “अब जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता”

    भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केरल स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों को राष्ट्रीय राजनीति के लिए “ऐतिहासिक और दूरगामी संकेत” करार दिया. उन्होंने कहा कि ये परिणाम साफ दिखाते हैं कि देश की जनता अब राजनीतिक चालों और दिखावटी गठबंधनों को समझने लगी है. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और वाम दलों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने वाले दल केरल में “दोस्ताना मुकाबले” का नाटक करते हैं, लेकिन जनता अब इस विरोधाभास को पहचान चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जहां भाजपा नहीं जीती, वहां कांग्रेस के वोट किसने लिए? और जहां भाजपा को जीत नहीं मिली, वहां CPI(M) के वोट कहां चले गए?

  • 13 Dec 2025 3:54 PM

    “देश में सांप्रदायिक आग भड़काने की साजिश” - शहनवाज़ हुसैन का TMC सांसद पर तीखा हमला

    भाजपा नेता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद हुमायूं कबीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हुमायूं कबीर किसी भी नाम से मस्जिद बनाएं, यह उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है, लेकिन इस मुद्दे को राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने साफ कहा कि हुमायूं कबीर भारतीय मुसलमानों के प्रतिनिधि नहीं हैं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही शहनवाज़ हुसैन ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा एक टीएमसी सांसद के खिलाफ दी गई लिखित शिकायत का समर्थन किया.

  • 13 Dec 2025 3:07 PM

    कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर चीफ ऑर्गेनाइजर को किया गया गिरफ्तार

    स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट में हुई अफरा-तफरी पर, एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा, "अब सब नॉर्मल है. दूसरा हिस्सा इन्वेस्टिगेशन है, FIR दर्ज हो गई है और चीफ ऑर्गेनाइजर को अरेस्ट कर लिया गया है... मैं आपको बता रहा हूं, वे (ऑर्गेनाइज़र) वादा कर रहे हैं कि वे (फ़ैन्स को टिकट फ़ीस) वापस कर देंगे। हम देखेंगे कि यह कैसे किया जा सकता है."

India News
अगला लेख