Begin typing your search...

23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर हुई फरार, पकड़े जाने पर पुलिस से बोली- मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं

गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई. चार दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया. पूछताछ में टीचर ने कहा कि वह 5 महीने की प्रेगनेंट हूं. ये बच्चा इसी छात्र का है. इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी. पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है.

23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को लेकर हुई फरार, पकड़े जाने पर पुलिस से बोली- मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं
X

Minor Student Pregnant Teacher: गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई. परिजनों की शिकायत पर चार दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया.

पूछताछ में टीचर ने पुलिस को बताया कि वह 5 महीने की प्रेगनेंट है. ये बच्चा इसी छात्र का है. इसलिए ही वह छात्र को लेकर भागी थी. इस घटना से शिक्षक और छात्र के बीच संबंध को कलंकित करने का काम किया है.

पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है. मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है.

पांचवीं क्लास के छात्रों को पढ़ाती थी टीचर

पुलिस के मुताबिक, महिला सूरत की एक कोचिंग सेंटर में पांचवीं क्लास के छात्रों को पढ़ाती है. पढ़ाने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, जो बाद में शारीरिक संबंध में बदल गई. इसके बाद 24 अप्रैल को टीचर और छात्र घर से फरार हो गए, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने 4 दिन बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.



टीचर का कहना है कि वह पांच महीने की प्रेग्नेंट है. यह बच्चा इसी छात्र का है. उसने कहा कि वह छात्र के साथ किसी दूसरे शहर में बसना चाहती थी.

छात्र ने भी किया चौंकाने वाला खुलासा

13 साल के छात्र ने भी चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसने कई बार टीचर के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. जब पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराया तो यह बात सही साबित हुई. हालांकि, पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराएगी.


टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज

टीचर पर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसका अपहरण करने के लिए पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, छात्र को फिलहाल संरक्षण में रखा गया है.

crimeIndia News
अगला लेख