Begin typing your search...

नए साल पर मुंबई में झमाझम बारिश, दिल्ली-पंजाब और राजस्थान में अलर्ट; कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी

राजस्थान में मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है. पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से आज रात से नए साल तक दिल्ली-एनसीआर में बहुत हल्की और छिटपुट बारिश हो सकती है.

नए साल पर मुंबई में झमाझम बारिश, दिल्ली-पंजाब और राजस्थान में अलर्ट; कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Jan 2026 8:27 AM IST

नए साल की शुरुआत में उत्तर भारत में काफी ठंड पड़ने वाली है, लेकिन शुरुआती दिनों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड का असर थोड़ा अलग रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इस वजह से अगले दो दिनों तक रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रह सकता है, यानी रातें थोड़ी कम ठंडी लगेंगी. लेकिन दिन का अधिकतम तापमान अगले चार दिनों तक सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे रहने का अनुमान है, और उसके बाद भी यह सामान्य से कम बना रहेगा. मतलब दिन में ठंड ज्यादा महसूस होगी और धूप कम निकलेगी.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की से लेकर मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है. पंजाब और हरियाणा में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान में 31 दिसंबर को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली का कैसा रहेगा?

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को काफी ठंड पड़ने वाली है. इस दिन हल्की बारिश होने की संभावना है, जो इस सर्दी की पहली बारिश हो सकती है. हाल ही में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से थोड़ा कम था. सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाएं चल रही हैं, दिन भर ठंड बनी रहेगी और रात तक भी यही स्थिति जारी रहने का अनुमान है.

इस मौसम की पहली बारिश

पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से आज रात से नए साल तक दिल्ली-एनसीआर में बहुत हल्की और छिटपुट बारिश हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह इस मौसम की पहली बारिश होगी. सुबह-सुबह घना कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी और सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है. 3 जनवरी से शीत लहर शुरू हो सकती है, क्योंकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे गिर सकता है. हिमालय से आने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिल्ली की ओर बढ़ेंगी, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. वहीं मुंबई में झमाझम बारिश का वीडियो सामने आया है.

राजस्थान में आज मौसम की स्थिति कैसी है?

राजस्थान में मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलाव देखने को मिल रहा है. 2 जनवरी से पूरे राज्य में मौसम फिर से सूखा और साफ हो जाएगा. लेकिन 1 से 3 जनवरी के बीच उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है, जिससे सुबह के समय दिखाई देना मुश्किल हो जाएगा. 2 से 4 जनवरी तक शेखावाटी क्षेत्र में शीत लहर चल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान तेजी से गिर सकता है और 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, यानी बहुत ज्यादा ठंड पड़ेगी.

जम्मू-कश्मीर में तापमान और मौसम की जानकारी

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर ताजा बर्फबारी हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है. बर्फबारी होने के बावजूद कश्मीर घाटी में मौसम असामान्य रूप से गर्म बना हुआ है, जहां तापमान सामान्य से 3 से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बांदीपोरा के गुरेज, बारामूला के गुलमर्ग और कुपवाड़ा के माछिल जैसे इलाकों में ताजा बर्फ गिरी है. ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है.

मौसम
अगला लेख