Begin typing your search...

बाप बना दरिंदा, एक बेटे को फंदे से लटकाया तो दूसरे का घोंट रहा था गला

पत्नी की मौत के बाद आरोपी मानसिक तौर पर विक्षिप्त हो गया था. वह रोज बच्चों से मारपीट करता था. इसी क्रम में शनिवार को वह अपने दोनों बेटों की हत्या करने वाला था.

बाप बना दरिंदा, एक बेटे को फंदे से लटकाया तो दूसरे का घोंट रहा था गला
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 8 Sept 2024 7:08 PM

हरियाणा के पानीपत से दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां एक पिता ने ही अपने दो बच्चों की हत्या करने की कोशिश की. इसके लिए उसने बड़े बेटे को तो फंदे से लटका दिया, वहीं छोटे बेटे का गला घोंटने की कोशिश की. गनीमत रही कि शोर सुनकर मौके पर पड़ोसी पहुंच गए और दोनों बच्चों को बचा लिया. मामला पानीपत के पुराने औद्योगिक क्षेत्र में इंद्रा विहार कॉलोनी का है. इसके दोनों बच्चों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के बाद बाल शेल्टर भेज दिया गया है. इन दोनों बच्चों की मां का देहांत पहले ही हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटू पुराने औद्योगि क्षेत्र की एक कंपनी में काम करता है. उसकी पत्न लक्ष्मी (31) काफी समय से बीमार चल रही थी और इसी बीच बीते 15 अगस्त को ही उसका देहांत हो गया था. इस घटना से आरोपी विचलित हो गया और मानसिक विक्षिप्त की तरह रहने लगा था. उसका पीजीआई रोहतक से इलाज भी चल रहा है. पत्नी की मौत के बाद अब अपने तीनों बच्चों 13 साल के मोहित, 7 साल के शिवा व 4 साल के शिवम की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर आ गई थी. इससे वह इस कदर परेशान हो गया था कि रोज रोज वह बच्चों की पिटाई करने लग रहा था. पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन वह घर में तोड़फोड़ करता और मुहल्ले में आकर रोता रहता था.

एक बेटे को लटकाया तो दूसरे का घोंट रहा था गला

इसी शनिवार की शाम को उसका बेटा रोते हुए बाहर आया और बताया कि उसके पापा बाकी दो बच्चों की हत्या करने जा रहे हैं. यह सुनकर पड़ोसी दौड़े और दोनों बच्चों को आरोपी के चंगुल से बचाया. पड़ोसियों के मुताबिक जब वह कमरे में पहुंचे तो आरोपी ने मोहित को तो कपड़े से बांध कर हवा में लटका रखा था, वहीं शिवम का एक हाथ से गला घोंट रहा था. पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत को देखते हुए उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

crime
अगला लेख