कानून सर्वोपरी...जेल से निकले अल्लू अर्जुन, बेल के बाद भी क्यों सलाखों के पीछे बीती रात?
Allu Arjun spend Night in Jail: अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को एक बड़ी राहत मिली, जब तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. लेकिन उसके बाद भी अभिनेता को जेल में रहना पड़ा, लेकिन जब उनको जमानत मिल गई थी तो फिर ऐसा क्यों हुआ. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह..

Allu Arjun spend Night in Jail: साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली, जब तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. उन्हें 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत से जुड़ी घटना को लेकर अरेस्ट किया गया था. हालांकि, बीते दिन जमानत मिलने के बाद भी उन्हें जेल में रात बितानी पड़ी. इसका कारण ये रहा कि जेल के अधिकारियों को बेल का ऑफिशियल नोटिस नहीं मिल पाया था. हालांकि, आज सुबह वो जेल से बाहर आ गए और मीडिया से बात की.
जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा, 'मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो हुआ उसके लिए हमें खेद है...'
सूत्रों के मुताबिक, अगर जमानत की प्रति मिल भी जाती, तो भी उसे जांच के लिए भेजना होता और शुक्रवार को जेल से बाहर नहीं आते. इस कारण अभिनेता को शनिवार सुबह तक जेल में रहना पड़ा और अब अभिनेता को जेल से रिहाई मिल गई है. दिन के दौरान, उच्च न्यायालय ने अभिनेता को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें मामले की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था. अल्लू अर्जुन को उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मृत्यु के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था.
अल्लू अर्जुन के वकील ने जेल अधिकारियों की आलोचना की
अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अभिनेता को जेल से रिहा नहीं किया गया. उन्होंने कहा, "जमानत आदेश के बावजूद, जेल अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं किया और अभिनेता को रिहा नहीं किया. हमें उम्मीद है कि सुबह 7 से 8 बजे के बीच उनकी रिहाई हो जाएगी."
अल्लू अर्जुन ने बिताई जेल में पहली रात
जेल सूत्रों के मुताबिक, "अल्लू अर्जून को शुक्रवार शाम से ही जेल से बाहर आने का इंतजार था. लेकिन उन्हें शुक्रवार की रात किसी तरह जेल में बितानी ही पड़ी. उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार, रात में खाना दिया गया साथ ही बेड और तकिया दिया गया. सूत्रों ने कहा कि अभिनेता पूरी रात थोड़े बेचैन से दिखे, कभी वह अपने बैरक में टहलते तो कभी करवटें बदलते देखे गए. उन्हें देखकर लग रहा था कि वे अपनी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सही से खाना भी नहीं खाया. काफी देर तक वह जागते भी रहे."
अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे. उनके वकील के अनुसार अल्लू अर्जुन को आज सुबह 7-8 बजे के बीच रिहा किया जाना था. अभिनेता अल्लू अर्जुन अब जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से रिहाई के बाद हैदराबाद स्थित अपने घर पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा कि 'मैं कानून का सम्मान करता हूं'.
महिला की मौत और गिरफ्तारी की वजह
यह घटना 4 दिसंबर की रात की है जब अभिनेता अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस संध्या थिएटर पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उनका आठ साल का बेटा घायल हो गया. महिला के परिवार की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक विवाद भी उभरा
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने राज्य में राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है. विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और वह इस मामले में पूरी तरह से काम करेगा. जब पुलिस अभिनेता के घर पहुंची, तो कुछ नाटकीय घटनाक्रम भी हुए, जिसमें अल्लू अर्जुन को एक पुलिसकर्मी से बहस करते हुए देखा गया. अभिनेता ने कहा कि यह सही नही है.