कौन थी 70 के दशक की फैशन क्वीन Helena Luke, ऐसे मनाया था Mithun Chakraborty ने एक्ट्रेस को शादी के लिए
70 के दशक में हेलेना फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम थीं. इसके बाद 1980 में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'जुदाई' में काम किया। फिल्म में वह साइड रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें कई हिंदी फिल्मों में साइड रोल में देखा गया. वह मिथुन चक्रवती की एक्स वाइफ थी. हालांकि उनकी शादी चार महीने बाद टूट गई थी.

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी और एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया. डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. हेलेना को अमिताभ बच्चन की 1985 की फिल्म 'मर्द' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था.
मिथुन चक्रवर्ती से उनकी शादी को चार महीने ही हुए थे, लेकिन उनकी शादी चार महीने में ही खत्म हो गई थी. हालांकि कुछ लोग हेलेना ल्यूक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारें में नहीं जानते हैं तो आइये जानते हैं उनके बारें में.
मिथुन-हेलेना की लव स्टोरी
बता दें कि मिथुन ने योगिता बाली से शादी करने से पहले हेलेना से शादी की थी. लेकिन उससे भी पहले दिल फेंक मिथुन का सारिका के साथ भी अफेयर था जिनसे उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं उन दिनों हेलेना का भी ब्रेकअप जावेद खान से हुआ था. लेकिन जब मिथुन की मुलाकात हेलेना से हुई तो उन्हें एक नजर में उनसे प्यार हो गया और दोनों एक साथ समय बिताने लगे. स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में हेलेना ने बताया था कि मिथुन सुबह के 6 बजे से रात के सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाते थे. जब वह मान गई तब साल 1979 में दोनों ने बिना किसी को बताए शादी कर ली. एक्ट्रेस के पुराने इंटरव्यू के मुताबिक वह महज 21 साल की थी और मिथुन इंडस्ट्री में स्ट्रगलर थे. लेकिन यह शादी का रिश्ता चार महीने में ही टूट गया. उन्होंने शादी टूटने की वजह भी बताई थी. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि मिथुन शादी के बाद उन्हें समय नहीं देते थे. साथ ही मिथुन के दो कजिन उनके साथ रहते थे जो सिर्फ मिथुन का पैसा खर्च करवाते थे. जहां हेलेना को यह बात पसंद नहीं थी लेकिन मिथुन भी अपने कजिन के खिलाफ कुछ सुनना नहीं चाहते थे और आपसी विवाद में यह शादी टूट गई. हेलेना ने यह भी कहा कि चार महीने की शादी की दौरान जब उन्हें खबरों में योगिता और मिथुन के रिश्ते का पता चला तब उन्हें बहुत धक्का लगा था.
फैशन की दुनिया जाना-माना नाम थी हेलेना
70 के दशक में हेलेना फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम थीं. इसके बाद 1980 में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'जुदाई' में काम किया. फिल्म में वह साइड रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें कई हिंदी फिल्मों में साइड रोल में देखा गया. उन्होंने 'साथ-साथ', 'दो गुलाब', 'रोमांस', 'ये नजदीकियां', 'आओ प्यार करें,' जैसी अन्य फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'मर्द' से पहचान मिली जिसमें उन्होंने एक ब्रिटीशियन का किरदार निभाया था.
एयरलाइन इंडस्ट्री में किया काम
फिल्मों में आने से पहले 9 साल तक गुजराती थिएटर में काम किया. वह गुजराती फिल्मों में शामिल नहीं हुईं क्योंकि उन्हें कोई अच्छी भूमिकाएं नहीं मिलीं. अपने थिएटर के लिए उन्होंने गुजराती बोलना और पढ़ना सीखा. लेकिन जब हिंदी सिनेमा में भी उन्हें बड़ी भूमिका नहीं मिली तब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. मिथुन से शादी टूटने के बाद वह वह न्यूयॉर्क चली गईं और वहां एयरलाइन इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम किया. वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी.