Begin typing your search...

कार्तिक आर्यन संग काम कर चुकी हैं Stree 2 में स्त्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, जानें कैसे मिला रोल?

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 धमाल मचा रही है. जनता को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म से हर किरदार को पसंद किया गया है. सबसे ज्यादा जनता जानना चाहती है कि स्त्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कौन हैं?

कार्तिक आर्यन संग काम कर चुकी हैं Stree 2 में स्त्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, जानें कैसे मिला रोल?
X
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 20 Sept 2024 4:01 PM IST

स्त्री 2, 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म की दीवानगी का इस बात से पता चलता है कि स्त्री 2 ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है. इस फिल्म से जुड़े हर कैरेक्टर को बेहद पसंद किया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्त्री 2 में स्त्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कौन हैं?

भूमि राजगोर ने निभाया किरदार

स्त्री में फ्लोरा सैनी ने स्त्री का किरदार निभाया था. फ्लोरा सैनी गंदी बात सीरिज में काम कर चुकी हैं. स्त्री 2 में यह रोल गुजराती फिल्म एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने प्ले किया है. चलिए जानते हैं कौन-है स्त्री 2 फेम भूमि राजगोर.

इवेंट मैनेजर से किया करियर शुरू

भूमि राजगोर बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थीं. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अहमदाबाद की एक कंपनी में इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद भूमि ने मेकअप आर्टिस्ट का भी काम किया. वह अपना काम इतना बखूबी जानती थी कि उन्हें साल 2019 में गुजराती मैग्जीन Ciceroni में फीचर किया गया था, जिसमें उन्हें अहमदाबाद के टॉप 12 ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट में शामिल किया गया था. इस ही साल उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया.

इस फिल्म से किया डेब्यू

भूमि राजगोर ने गुजरात इंडस्ट्री में साल 2022 में फक्त महिलाओ माटे ने डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 2023 में हरी ओम हरी में भी नजर आई थीं.इस ही साल उन्होंने बॉलीवुड फिल्म सत्यप्रेम की कथा में रोल मिला. इस फिल्म में उन्होंने कियारा आडवाणी की दोस्त का किरदार निभाया है.

कैसे मिला रोल?

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि था कि ''जब मुझे इस रोल का ऑफर मिला था, तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था. मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. इसके बाद जब मैं ऑडिशन के लिए पहुंची तो फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे जोर से चिल्लाने के लिए कहा और मैंने उन्हें चिल्लाकर दिखा दिया, जिसके बाद मुझे यह रोल मिल गया.''

Stree 2
अगला लेख