बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवार्ड जीतने वाली फिल्म Rocky Aur Rani की Prem Kahaani का नोएडा से क्या है कनेक्शन?
जब भी कोई यह फिल्म देखता है, सबसे पहले उसके मन में एक सवाल आता है इतनी शानदार लोकेशन कहां है? महल जैसी इमारतें, शानदार साज-सज्जा और सेट डिजाइन देखने के बाद यही लगता है कि शूटिंग शायद किसी विदेशी लोकेशन पर हुई होगी। लेकिन हकीकत इससे एकदम अलग है.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ये फिल्म ना सिर्फ दर्शकों को पसंद आई, बल्कि अपने दिलचस्प कहानी, जोरदार एक्टिंग और शानदार लोकेशंस की वजह से लगातार चर्चा में भी रही. फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए धर्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच एक क्रेज बनकर उभरी.
वहीं खास बात यह है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में 'बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म (बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट)' का अवार्ड जीता है. फिल्म के गाने 'ढिंढोरा बाजे रे' के लिए वैभवी मर्चेंट को बेस्ट कोरियोग्रापर के लिए नेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, परिवारिक ड्रामा और ग्रैंड सेट्स सब कुछ है. यही वजह है कि जब 'गदर 2' और ‘OMG 2’ जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हो चुकी थी,तब भी यह फिल्म टिक कर कमाई करती रही.
शानदार लोकेशन्स ने लोगों का ध्यान खींचा
जब भी कोई यह फिल्म देखता है, सबसे पहले उसके मन में एक सवाल आता है इतनी शानदार लोकेशन कहां है? भव्य महल जैसी इमारतें, शानदार साज-सज्जा और सेट डिजाइन देखने के बाद यही लगता है कि शूटिंग शायद किसी विदेशी लोकेशन पर हुई होगी. लेकिन हकीकत इससे एकदम अलग है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में जो पैलेस दिखाया गया है, वो कोई विदेश या राजस्थान का किला नहीं बल्कि नोएडा में स्थित है. ये जगह नोएडा के एक बड़े बिजनेसपर्सन और Gaursons Group के मालिक, श्री मनोज गौर के निजी निवास की है. इस पैलेस को देखकर हर कोई यही सोचता है कि यह शायद किसी विदेशी संसद या अमेरिका की वाइट हाउस जैसी कोई जगह है, लेकिन यह भारत में ही स्थित है और रियल लोकेशन है, कोई फिल्मी सेट नहीं. इस खास जानकारी को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Curly Tales ने लोगों के साथ शेयर किया था.
कमाई के आंकड़े भी कम नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दो हफ्तों में लगभग 118 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह उस समय बड़ी बात मानी गई जब कई बड़ी फिल्में साथ में सिनेमाघरों में चल रही थी. लोगों ने फिल्म को इतना पसंद किया कि इसका नाम 'बॉक्स ऑफिस सक्सेस' की लिस्ट में शामिल हो गया. धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन इन सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है. खासकर धर्मेंद्र और शबाना आजमी का एक खास सीन काफी चर्चा में रहा.
इस फिल्म से करण जौहर की वापसी
ये फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी है और कई सालों बाद उन्होंने किसी फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके क्लासिक स्टाइल की झलक देखने को मिलती है बड़े-बड़े परिवार, प्यार, पारिवारिक मूल्यों की टक्कर, कलरफुल सेट्स, सुंदर कपड़े और गानों में भरपूर ग्लैमर. करण जौहर ने इस फिल्म के जरिए दिखाया कि वो अभी भी दर्शकों की पसंद को अच्छी तरह समझते हैं.