Begin typing your search...

'हम कजिन की तरह...' Hania Aamir ने भारत-पाक के रिश्ते पर की बात, एक्ट्रेस को कहा जाता है Gen-Z फेस

हनिया ने कहा है कि हम दूर के चचेरे भाई-बहनों की तरह हैं. हम कई मायनों में एक जैसे हैं, यह देखना बिल्कुल अच्छा है कि हम सहयोग कर सकते हैं.

हम कजिन की तरह... Hania Aamir ने भारत-पाक के रिश्ते पर की बात, एक्ट्रेस को कहा जाता है Gen-Z फेस
X
( Image Source:  Instagram : haniaheheofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jan 2025 9:26 PM IST

एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भारत और पाकिस्तान के बारे में बात की है और उन्हें एक दूसरे का कजिन कहा.

हाल ही में सीएनएन से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि क्या उन्हें अपने देश में 'जेन-ज़ी फेस' कहे जाने पर कोई दबाव महसूस होता है.

हनिया को बताया गया कि भारत में उनके बहुत सारे फैंस और करीबी दोस्त हैं. जब उनसे पूछा गया कि भारत के साथ सीमा पार संबंध कितने जरुरी हैं.?

हनिया ने कहा, 'हम दूर के चचेरे भाई-बहनों की तरह हैं. हम कई मायनों में एक जैसे हैं, यह देखना बिल्कुल अच्छा है कि हम एक साथ सहयोग कर सकते हैं और बहुत फैंस हैं एक दूसरे के लिए. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान में 'जेन-ज़ी फेस' कहे जाने पर बहुत दबाव महसूस करती हैं. हनिया ने जवाब दिया, 'मैं ज़्यादा दबाव नहीं लेती. मैं बस अपने जैसा बनने की कोशिश करती हूं और जो कुछ भी मेरे सामने आता है मैं उसे ईमानदारी से करने की कोशिश करती हूं.'

बॉलीवुड गानों पर दी परफॉरमेंस

हानिया भारत में काफी पॉपुलर फेस हैं, क्योंकि यहां उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड म्यूजिक पर थिरकते हुए वीडियो शेयर करती हैं.

हाल ही में पाकिस्तान में अरूबा गिल की शादी में हानिया ने माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला के 'लज्जा' (2001) के हिट गाने 'बड़ी मुश्किल' पर डांस किया. उन्होंने संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'जंग' (2000) के गाने 'आइला रे लड़की मस्त-मस्त' पर भी ठुमके लगाए. हानिया को जैज़ी बी के गाने 'दिल लुटिया' पर डांस करते हुए भी देखा गया. हानिया ने 'अग्निपथ' (2012) से कैटरीना कैफ के हिट गाने 'चिकनी चमेली' के हुक स्टेप को भी दोहराया.

दुबई में बादशाह से मिलती हैं हानिया

एक्ट्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में लंदन, यूके में O2 एरेना में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर में भी भाग लिया था. उनके कथित बॉयफ्रेंड-रैपर बादशाह भी मंच पर नजर आए. हनिया और बादशाह दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हैं. वे दुबई में भी मिलते हैं और साथ में समय बिताते हैं. हाल ही में बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में हानिया ने बादशाह के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा था, 'मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैंने शादी नहीं की है. अगर मैं होती तो इन सभी अफवाहों से दूर रहती.'

हनिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कॉमेडी फिल्म 'जनान' (2016) से की. उन्होंने 'तितली' (2017) के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की, और रोमांटिक ड्रामा अना में भी दिखाई दीं. हाल ही में उन्हें 'कभी मैं कभी तुम' में देखा गया.

अगला लेख