Vivek Oberoi दस साल की उम्र में घर-घर बेचते थें परफ्यूम, बताई अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी के बारें में बताया है. उन्होंने खुलासा किया कि वह महज दस साल की उम्र में घर-घर जाकर परफ्यूम बेचते थें.

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने खुद को न सिर्फ एक एक्टर बल्कि एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर स्टैब्लिश किया है. रियल एस्टेट में अपने एंटरप्राइज के अलावा, उन्होंने कई कंपनियों की स्थापना की है और 30 फर्मों में इंवेस्ट किया है. हाल ही में उन्होंने अपने अंदर की प्रोफेशनल माइंडडेस्ट पैदा करने के लिए अपने पिता एक्टर-पॉलिटिशियन सुरेश ओबेरॉय का आभार व्यक्त करते हुए अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी के बारें बताया है.
एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं लगभग 10 साल का था जब मेरे पिता मेरे पास आए और कहा कि हम एक महीने में छुट्टियों पर जाएंगे, लेकिन इससे पहले, वह मुझे पहले चार हफ्तों में कुछ सिखाएंगे. उन्होंने मुझसे एक डायरी रखने और मेरे लिए खरीदे गए परफ्यूम की लिस्ट पर नज़र रखने के लिए कहा. उन्होंने मुझसे कहा कि जो भी अगर मैं परफ्यूम को उनकी फिक्स्ड कीमत से अधिक कीमत में बेचने कामयाब रहा तो,वह मेरा होगा.' उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें एकाउंटिंग,सेल्स और प्रोफेशनल कॉन्सेप्ट के बारें में सिखाया है.
घर-घर जाता था
विवेक ने आगे कहा, 'मैं अपने स्कूल बैग में सामान भरकर साइकिल से घर-घर जाता था. हां, मैंने इस दौरान गलतियां की लेकिन बहुत कुछ सीखा. मैंने इसे हर साल जारी रखा. जब मैं 15 साल का था, मैंने अपने आईडिया को डेवलप करना शुरू कर दिया था और मैं शेयर बाजार में उतर गया. जहां से मैंने अपनी स्माल एंटरप्रेन्योरियल जर्नी शुरू की.' एक्टर ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में एक टेक कंपनी की स्थापना की और 22 साल की उम्र में इसे मुनाफे पर बेच दिया. विवेक ने कहा, 'तभी मुझे एहसास हुआ कि एक कंपनी स्थापित करना, उसे एक एमएनसी को बेचना संभव है, और इनवेस्टर और खुद दोनों को पैसा कमाने में मदद करूंगा.'
एक्टिंग से काम नहीं चलेगा
उन्होंने अपनी साल 2004 की स्ट्रगलिंग जर्नी को याद किया जब उनके पास करने के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं थे. तब उन्हें लगा कि सिर्फ एक्टिंग से काम नहीं चलेगा और उन्होंने यहीं से अपनी एंटरप्रेन्योरियल जर्नी शुरू की. बता दें कि विवेक को इस साल अमेज़न प्राइम की थ्रिलर 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' में देखा गया. रोहित शेट्टी की निर्देशित इस सीरीज में विवेक के अलावा शिल्पा शेट्टी,सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्वेता तिवारी को देखा गया.