Begin typing your search...

Vivek Agnihotri को नहीं भाया एक्टर के मैनेजर का एरोगेंट नेचर, फिल्म से एक्टर को किया बाहर

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि बिचौलियों ने बॉलीवुड में बनने से ज्यादा करियर बर्बाद कर दिए हैं. उन्होंने मुकेश छाबड़ा से उन्हें ट्रेनिंग करने के लिए एक वर्कशॉप करने के लिए भी कहा है. दरअसल विवेक ने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म से एक बड़े एक्टर को उनके घमंडी मैनेजर की वजह से निकाल दिया.

Vivek Agnihotri को नहीं भाया एक्टर के मैनेजर का एरोगेंट नेचर, फिल्म से एक्टर को किया बाहर
X
Image From Instagram : vivekagnihotri
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Sept 2024 4:46 PM

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने एरोगेंट मैनेजर के कारण अपनी अगली फिल्म के लीड एक्टर को निकाल दिया. एक्स हैंडल हैंडल पर विवेक ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की करंट सिचुएशन के बारे में बात की थी. मुकेश ने एक्स पर लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री की करंट सिचुएशन : एक एक्टर, 200 कास्टिंग निर्देशक और 15,680 मैनेजर.'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, विवेक ने ट्वीट किया, 'मुझे पिछले हफ्ते एक लीड एक्टर को फिल्म से निकालना पड़ा क्योंकि उसका मैनेजर बहुत एरोगेंट था और ऐसा व्यवहार करता था मानो उसे ऐसा बनने का विशेषाधिकार सिर्फ इसलिए मिला हो क्योंकि वह एक बड़े सेलेब्स स्टार किड टैलेंट का एम्प्लॉई है.' इन बिचौलियों ने करियर बनाने से ज्यादा बर्बाद कर दिया है, एक वर्कशॉप करें और इन बच्चों को ट्रेनिंग दें...कास्टिंग छाबड़ा.'

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, विवेक ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह चाहते हैं कि उनकी कहानियां उनके दृष्टिकोण को बयान करें और एक मुद्दा बनाएं. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के साथ बहस करने के बजाय अपनी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. इसलिए मैं इन दिनों टीवी पर नहीं जाता. मैं सार्वजनिक बहस का हिस्सा नहीं बनना चाहता. अगर मुझे कोई बात कहनी है, तो मैं इसे अपनी फिल्मों, अपने लेखन, अपनी किताबों, अपनी चीज़ों से बनाना चाहूंगा। मैं भारत को बदनाम करने में नहीं फंसना चाहता. मैं उन कहानियों का हिस्सा नहीं बनना चाहता.'

विवेक अपने अगले प्रोजेक्ट 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, 1946 के नोआखली दंगों, मुस्लिम लीग, कांग्रेस, महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के संदर्भ में, अविभाजित बंगाल के हिंसक इतिहास पर केंद्रित होगा. वहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को फिल्म 'जावान','दिल बेचारा','गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अगला लेख