Begin typing your search...

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप के अन्नप्राशन का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कहा- रब बुरी नजर से बचाए

सिद्धू मूसेवाला की मौत के करीब दो साल बाद उनके माता-पिता- चरण कौर और बलकौर सिंह ने 17 मार्च 2024 को IVF के ज़रिए एक बच्चे का स्वागत किया था. वहीं, हाल ही में सिंगर के पेरेंट्स ने अपने छोटे बेटे शुभदीप का चेहरा दिखाया था, जिसे देख सभी की जुबान से निकाल छोटा सिद्धू.

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप के अन्नप्राशन का वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कहा- रब बुरी नजर से बचाए
X
( Image Source:  Instagram/ sidhu_moosewala )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 10 Nov 2024 8:03 PM

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने उनके भाई शुभदीप का चेहरा दिखाया था. नन्हे शुभदीप की झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका परिवार शुभदीप का अन्नप्राशन कर रहे हैं.

एक फैन ने इस सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अपने बेटे पकड़े हुए नजर आ रही हैं, जो लकड़ी के स्टूल पर बैठा है. इन सेरेमनी में कई लोग शामिल थे, जो शुभदीप को खाना खिलाते और उसके चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.


अन्नप्राशन का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो में सिंगर के पिता बलकौर सिंह शुभदीप के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए. इस पर एक फैन ने लिखा "बहुत प्यारा माशाअल्लाह. वहीं, दूसरे ने कहा-"अल्लाह बुरी नज़र से बचाए" जबकि तीसरे फैन ने कहा, "सिद्धू मूस वाला तैयार हो रहा है. इतना ही नहीं फैंस ने छोटा सिद्धू और रब जी बुरी नज़र तो बच्चे के रखे जैसे कमेंट किए.

सिद्धू मूसेवाला की कॉपी हैं शुभदीप

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिद्धू के माता-पिता ने सिद्धू मूसवाला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करके अपने दूसरे बच्चे का चेहरा दिखाया था. इस फोटो में सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स अपने छोटे बच्चे के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसने अपनी क्यूटनेस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. शुभदीप गुलाबी पगड़ी, नीली टी-शर्ट और डेनिम पहने हुए अपने पिता की गोद में सफेद चप्पल के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

इस फोटो के कैप्शन में पंजाबी में लिखा हुआ है-नज़र में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं. हम पर भगवान का भरोसा है. हम उनके अपार आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे.

अगला लेख