Begin typing your search...

'Vicky Vidya Ka Wo Wala Video' Trailer Out - फिर लगाएंगे Rajkummar Rao कॉमेडी का जबरदस्त तड़का, 'भाभी 2' भी आएंगी नजर

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई है.

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Trailer Out - फिर लगाएंगे Rajkummar Rao कॉमेडी का जबरदस्त तड़का, भाभी 2 भी आएंगी नजर
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 12 Sept 2024 3:54 PM IST

एक नए अंदाज वाले टीजर के बाद राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Wo Wala Video) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई है. जो लंबे समय से फिल्मों से दूर थी.

फिल्म के ट्रेलर को राजकुमार ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'देवियों और सज्जनों..तपमान बढ़ने वाला है क्योंकि साल की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म का ट्रेलर आ गया है.' ट्रेलर की शुरुआत विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति) की ऋषिकेश में हुई शादी के पोज़ के साथ होती है. विक्की यादगार के तौर पर अपनी शादी की रात का एक वीडियो बनाने को सजेस्ट करता है. हालांकि, उनकी दुनिया तब पलट जाती है जब उनका सीडी प्लेयर चोरी हो जाती है. जिसमें उनके इंटिमेट सीन होते हैं.

फिल्म में विजय राज पुलिस अफसर की भूमिका में है जो गायब हुई सीडी प्लेयर को ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. वहीं फिल्म में अर्चना पूरन सिंह भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगी. राज शांडिल्य इस फिल्म के क़ो-राइटर और डायरेक्टर हैं.टी-सीरीज़, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाओ फिल्म्स ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि एक बार 'स्त्री 2' स्टार अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने आ रहे हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bollywood moviesRajkummar Rao
अगला लेख