Begin typing your search...

TMKOC के टप्पू इस पीरियड फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ आएगें नजर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के किरदार से फेमस हुए भव्य गांधी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताया और बताया कि वह एक पीरियड फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे. साथ ही उन्होंने बताया की उनकी गुजराती फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम 'ओम स्वीट ओम' है.

TMKOC के टप्पू इस पीरियड फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ आएगें नजर
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 13 Sept 2024 2:30 PM IST

मुंबई : भव्य गांधी, जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के किरदार से मशहूर हुए थे, अब एक नए रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में एक खलनायक की भूमिका के लिए अनुबंध किया है. उनके प्रशंसक उत्सुक हैं कि उनकी आगामी परियोजनाएँ कौन सी होंगी. पिंकविला के साथ हुई बातचीत में भव्य गांधी ने अपने करियर से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए.

भव्य गांधी की आगामी फिल्में

जब भव्य से पूछा गया कि 'अजब रात नी गजब वात' के अलावा उनके पास कौन सी फिल्में हैं, तो उन्होंने बताया, "मेरी एक गुजराती फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम 'ओम स्वीट ओम' है. इस फिल्म के कुछ हिस्से लंदन में शूट हुए हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी. इसके अलावा, मैं सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली के साथ 'केसरी वीर' नाम की एक पीरियड फिल्म में भी काम कर रहा हूँ."

भव्य ने यह भी साझा किया कि उन्हें अपने करियर का यह दौर बेहद पसंद आ रहा है क्योंकि उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने और नए मौके मिल रहे हैं.

'अजब रात नी गजब वात' की रिलीज़ डेट

'अजब रात नी गजब वात' एक मनोरंजक फिल्म है जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का तड़का है. भव्य गांधी और आरोही पटेल की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएगी. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. प्रेम गढ़वी और किलोल परमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म हास्य, रोमांच से भरपूर होगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी टेलीविजन वापसी को लेकर उत्साहित हैं, भव्य ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूँ. मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूँ जो मेरे पहले निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है, और यही बात मुझे खुश कर रही है. अगर मेरे प्रशंसकों को 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में मेरा प्रतिपक्षी किरदार पसंद नहीं आता, तो भी मैं निराश नहीं होऊँगा."

आपको याद दिला दें कि भव्य गांधी ने 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ा था. इसके बाद, उन्होंने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अब 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में पाभास का किरदार निभा रहे हैं, जो एक अमीर परिवार का भावनात्मक रूप से दूर का सदस्य है.

अगला लेख