Begin typing your search...

बस के फ्लोर पर पर सोते थे शाहरुख , तिग्मांशु धूलिया ने शेयर किया इस फिल्म का किस्सा

तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख के साथ दो फिल्मों में काम किया है. शाहरुख एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु ने कहा कि शाहरुख खान बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं.

बस के फ्लोर पर पर सोते थे शाहरुख , तिग्मांशु धूलिया ने शेयर किया इस फिल्म का किस्सा
X
Instagram- @iamsrk and imbd
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Published on: 21 Sept 2024 3:00 PM

फिल्म दिल से से लेकर आनंद एल राय की फिल्म जीरो तक, शाहरुख खान और तिग्मांशु धूलिया ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में तिग्मांशु ने खुलासा किया कि दिल से की शूटिंग के दौरान शाहरुख बस के फ्लोर पर सोते थे क्योंकि उस समय वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी.

क्यों बस के फ्लोर पर सोते थे शाहरुख

इस इंटरव्यू में तिग्मांशु ने शाहरुख के साथ अपने काम करने के एक्पीरियंस पर बात करते हुए कहा "वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. मैं आपको बता भी नहीं सकता. मैं दिल से के दौरान ही देख सकता था कि वह उस समय पहले से ही एक बड़े स्टार थे. जब हम लद्दाख में मणि सर के साथ शूटिंग कर रहे थे... आप बस सड़कों पर यात्रा करते थे और वह तय करते थे कि उन्हें यहीं शूटिंग करनी है. इसलिए दोपहर के खाने के दौरान कोई वैनिटी वैन या कुछ भी नहीं होती थी. इसलिए जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, जहां पैसेंजर चलते थे. वहीं, शाहरुख लंच के दौरान 30 मिनट के लिए वहां नैप ले लेते थे, लेकिन हमारे क्रू मेंबर के पास बस में कुछ सामान था, इसलिए हम अंदर-बाहर आते-जाते रहते थे.

शाहरुख ने कभी नहीं दिखाया गुस्सा

उन्होंने आगे कहा, जब शाहरुख लंच के दौरान सो रहे होते थे, तो हम कभी-कभी हम जैकेट या दूसरा कोई सामान लेने के लिए उनके ऊपर चढ़ जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा. शाहरुख ने कभी नहीं कहा कि जब मैं सो रहा होता हूं, तो कोई भी बस में नहीं आ सकता है, जबकि वह ऐसा कर सकते थे. वह फिल्म का सितारा हैं. अगर वह 30 मिनट सोना चाहते हैं, तो उन्हें वह समय बिना किसी परेशानी के मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ''. इस फिल्म में" तिग्मांशु डायलॉग राइटर थे.

फिल्म दिल से के बारे में

इस फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में मनीषा कोइराला थी.इस फिल्म से प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म में मीता वशिष्ठ, अरुंधति रॉय, रघुबीर यादव, जोहरा सहगल, संजय मिश्रा ने भी अहम रोल प्ले किया था. यह फिल्म असम में विद्रोह की बैकग्राउंड पर आधारित थी. दिल से को को-प्रोड्यूस भरत शाह, मणिरत्नम, राम गोपाल वर्मा और शेखर कपूर ने किया था.

अगला लेख