ये पहली बार नहीं है....Housefull 5 में खुद को ऑब्जेक्ट कहे जाने पर Soundarya Sharma ने दी सफाई
'हाउसफुल' 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं, अब हाल ही फिल्म में नजर सौंदर्या शर्मा को फिल्म में एक ऑब्जेक्ट बनाकर दिखाने को लेकर ट्रोल किया गया. अब जिसपर एक्ट्रेस ने सफाई दी है.

हाल ही में रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' 5 को लेकर कई दर्शकों और आलोचकों ने सवाल उठाए हैं, खासकर फिल्म में महिला किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म में महिलाओं को सिर्फ ग्लैमर और दिखावे के लिए इस्तेमाल किया गया है, न कि किसी मजबूत किरदार के रूप में. इस पर फिल्म की एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा से जब डीएनए इंडिया ने सवाल किया तो उन्होंने हैरानी जताई.
सौंदर्या ने कहा, 'मुझे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ ना मुझे कुछ गलत लगा, ना मुझे लगा कि महिलाओं को वस्तु की तरह दिखाया गया. सच कहूं तो मैं तो अभी तक बस फिल्म की सफलता का जश्न मना रही थी, मुझे इन सब आलोचनाओं को पढ़ने का वक्त ही नहीं मिला.' उन्होंने आगे कहा कि एक एक्टर के तौर पर वह सिर्फ डायरेक्टर की सोच का हिस्सा होती हैं, और ऐसे सवालों के जवाब प्रोड्यूसर या डायरेक्टर बेहतर दे सकते है. यह फिल्म बहुत ही हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज़ में बनाई गई है. मुझे नहीं पता ये आलोचनाएं कौन लोग कर रहे हैं.'
यह सोसाइटी का हिस्सा है
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में महिलाएं जो कपड़े पहनती हैं, उस पर भी लोगों को ऑब्जेक्शन है, तो सौंदर्या ने जवाब दिया, 'ऐसा पहली बार थोड़ी हुआ है, फिल्मों में पहले भी एक्ट्रेस ने बिकिनी से लेकर साड़ी तक सब कुछ पहना है. यह हमारी सोसाइटी का ही तो हिस्सा है. ऐसा कुछ खास मुझे अजीब नहीं लगा.' हालाँकि, सोशल मीडिया पर लोग सौंदर्या के इन बयानों से पूरी तरह सहमत नहीं दिखे. रेडिट पर उनके इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें यूजर्स ने उनकी सोच पर सवाल उठाए.
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'उसका पूरा किरदार बस स्क्रीन पर सजावट भर था, और उसे लगता है कि उसमें कोई ओब्जेक्टिफिकेशन नहीं था?.' वहीं, किसी और ने कहा, 'यह उनकी दोबारा लॉन्चिंग फिल्म है, वो खुश है कि उन्हें मौका मिला, इसलिए वो फिल्म के खिलाफ कुछ नहीं कह सकती.' कुछ यूजर्स सौंदर्या के पक्ष में भी आए. एक ने कहा, 'वो नेपो किड नहीं है उसके लिए इतने बड़े स्टार्स वाली फिल्म में काम करना ही बहुत बड़ी बात है. अगर वो फिल्म के खिलाफ बोलेगी तो आगे के प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ सकता है.'
फिल्म मचा रही धमाल
'हाउसफुल' 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और संजय दत्त जैसे सितारे हैं. यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. सौंदर्या शर्मा पहले 'रांची डायरीज़' और 'रक्तांचल' 2, 'कंट्री माफिया', 'कर्म युद्ध' जैसी वेब सीरीज़ में नजर आ चुकी हैं.