Kangana Ranaut की फिल्म 'Emergency' पर लगी इमरजेंसी, एक्ट्रेस का छलका दर्द
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को सीबीएफसी ने अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है. जिसके चलते रिलीज डेट न मिलने से एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के लिए लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल विवादों में घिरी कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है. इस फिल्म को लेकर सिख संघठन विरोध कर रहे हैं. वहीं उन्होंने फिल्म को बैन करने की मांग की है. अब इस पर कंगना का दर्द छलका है और उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक पोस्ट किया है.
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'भारी मन से मैं अनाउंस करती हूं कि मेरे निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को पोस्टपोन कर दिया गया है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं, नई रिलीज की डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद.'
बता दें कि 6 सितंबर को फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होनी थी. लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. हालांकि फिल्म 'इमरजेंसी' के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग को लेकर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाई कोर्ट ने अब Central Board of Film Certification (सीबीएफसी) को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीबीएफसी को फटकार भी लगाई है. अब इस याचिका पर कोर्ट में 19 सितंबर को दोबारा सुनवाई होगी.
इससे पहले, शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंची कंगना ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन पर निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा,'मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है. ये बहुत निराशजनक स्थिति है. खैर मैं अपने देश और हालात से और भी ज्यादा निराश हूं.' फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.