दर्शकों के शनिवार को फनिवार बनाने आ रहा है 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2 , डेट हुई अनाउंस

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर दर्शकों के बीच 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) का दूसरा सीजन ला रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो अपने ऑफशियल अकाउंट पर शेयर किया है. नेटफ्लिक्स ने प्रोमो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, 'फन से आपके शनिवार को फनिवार बनाने आ रहे हैं हम 21 सितंबर को. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' देखने के लिए तैयार हो जाइए हर शनिवार-फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.'
बता दें कि कपिल ने अपना ओटीटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस साल 21 फरवरी को शुरू किया था. जिसमें उनकी टीम में 6 साल बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हुई थी. हालांकि सुनील और कपिल के बीच हुई सुलह से जहां उनके फैंस बेहद खुश हुए. वहीं कपिल और सुनील की जोड़ी टीवी के मुताबिक ओटीटी पर टीआरपी बटोरने में असफल रही.
वहीं इस बार भी उनकी टीम में सुनील के अलावा अर्चना पूरन सिंह, किकू शारदा, कृष्णा और राजीव है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल और उनकी टीम कॉमेडी में तड़का लगाने के लिए नए आईडिया ढूंढ रही है और इसी के साथ वह अपने नए सीजन का अनाउंसमेंट कर रहे हैं. बता दें कि कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन में दिलजीत दोसांझ, नीतू कपूर, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान समेत कई कलाकार खास मेहमान बनकर आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम खूब मस्ती करती नजर आई.