GOAT के सीक्वल में इस सुपरस्टार की होगी एंट्री?
फिल्म रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि इसके मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया।

थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम’ (GOAT) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वेंकट प्रभु की फिल्म को जनता और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसको हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं किया गया है। बीते दिनों ही पता चला था कि नॉर्थ इंडिया की नेशनल चेन्स में हिंदी वर्जन रिलीज करने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जो पॉलिसी है, उससे मेकर्स खुश नहीं थे। इसी के बाद ऐसा फैसला लिया गया। उधर, फिल्म रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि इसके मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया।
फैंस के मन में तमाम सवाल
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम’ के एंड क्रेडिट सीन में ही ऑफिशियली अनाउंस किया गया कि इसका दूसरा पार्ट भी आएगा। इसके सीक्वल का टाइटल होगा- GOAT Vs OG लेकिन कैसे मेकर्स ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया? अगर पार्ट 2 आता भी है तो क्या इसमें थलपति विजय होंगे? ऐसे तमाम सवाल फैंस के मन में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते लंबे वक्त से खबरें चल रही हैं कि विजय की यह सेकंड लास्ट पिक्चर है। इसके बाद वह एक और फाइनल फिल्म बनाएंगे और उसके बाद पूरी तरह से पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लेंगे।
सीक्वल में दिखेंगे अजित कुमार?
थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम’ तेलुगू और तमिल में उपलब्ध है। फैंस इन्हें सबटाइटल के साथ भी देख सकते हैं। फिल्म में विजय ने गांधी का किरदार निभाया है जो स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (SATS) का मेंबर है। वहीं, उसका एक बेटा जीवन है। गांधी के इर्द-गिर्द फिल्म घूमती है जिसके बाद वह कई खुलासे करता है। फिल्म में कई फेस ऑफ ऐक्शन सीक्वेंस हैं जिन्होंने फैंस को इम्प्रेस किया है। GOAT Vs OG का नाम सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अजित कुमार इसके सीक्वल में नजर आ सकते हैं। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान अब तक नहीं किया है।
ऐक्टिंग नहीं छोड़ेंगे विजय?
GOAT को विजय की सेकंड लास्ट फिल्म बताया जा रहा है। इसके बाद उनकी फाइनल फिल्म आएगी जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर होगी। दरअसल, थलपति ने ऐलान किया था कि 69वीं पिक्चर के बाद वह फिल्में नहीं करेंगे और वह पूरी तरह से पॉलिटिक्स में फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके) नाम की पॉलिटिकल पार्टी भी बना ली थी। GOAT के सीक्वल में विजय होंगे तो हो सकता है कि वह पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद भी फिल्में करते रहें।