Begin typing your search...

20 साल बाद फिर ट्रेंड में ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ गाना, Priyanka Chopra ने दिया मज़ेदार रिएक्शन

पुराने बॉलीवुड गाने एक बार फिर सोशल मीडिया पर नई जान पा रहे हैं. कभी रील्स तो कभी मीम्स के ज़रिए सालों पुराने ट्रैक्स युवाओं के बीच ट्रेंड करने लगते हैं. इस बार 2005 की फिल्म बरसात का सुपरहिट गाना ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ इंटरनेट पर छाया हुआ है. मज़ेदार बात ये है कि इस ट्रेंड पर खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

priyanka chopra barsaat movie
X
( Image Source:  youtube-@ Shemaroo )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jan 2026 12:00 PM IST

करीब 20 साल पहले रिलीज़ हुआ फिल्म बरसात का सुपरहिट गाना ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ के दौर में ये गाना अचानक नई जनरेशन के बीच ट्रेंड करने लगा है. यूज़र्स मज़ेदार अंदाज़ में इस सॉन्ग को रीक्रिएट कर रहे हैं, जिससे ये क्लासिक ट्रैक फिर से चर्चा में आ गया है.

गाने की इस अचानक वापसी पर खुद प्रियंका चोपड़ा का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर ट्रेंडिंग रील्स शेयर करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में रिएक्शन दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ गाना

इंस्टाग्राम और रील्स की दुनिया में इन दिनों ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ गाने पर ढेरों क्रिएटर्स वीडियो बना रहे हैं. कोई इसे मज़ाकिया अंदाज़ में रीक्रिएट कर रहा है, तो कोई पुराने बॉलीवुड रोमांस को नए ट्विस्ट के साथ पेश कर रहा है. यही वजह है कि ये गाना अचानक फिर से वायरल हो गया है और नई जनरेशन भी इसे बड़े चाव से सुन रही है.

प्रियंका चोपड़ा का मज़ेदार रिएक्शन

instagram-@priyankachopra

गाने की इस अचानक वापसी पर प्रियंका चोपड़ा ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ‘साजन-साजन’ पर बने कुछ रील्स शेयर किए और एक वीडियो के साथ लिखा, “क्या बरसात नया ट्रेंड है? ऐसा ही लगता है” इसके साथ उन्होंने अपनी को-स्टार्स बिपाशा बसु और बॉबी देओल को टैग भी किया.

Lol… Babies

instagram-@priyankachopra

प्रियंका यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें फिल्म का ओरिजिनल क्लिप दिख रहा था. इस पर लिखा टेक्स्ट बता रहा था कि कैसे ये गाना इंटरनेट पर छा चुका है. इसे देखकर प्रियंका ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “Lol… babies” और एक बार फिर बिपाशा बसु को टैग किया. उनका ये रिएक्शन साफ दिखाता है कि वो इस नॉस्टैल्जिक ट्रेंड को कितना एंजॉय कर रही हैं.

‘बरसात’ से शुरू हुआ प्रियंका का सफर

यह फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें बॉबी देओल, प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु लीड रोल में नज़र आए थे. आज करीब दो दशक बाद ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ का फिर से ट्रेंड में आना इस बात का सबूत है कि अच्छे गाने वक्त के साथ पुराने नहीं होते, बस मौका मिलते ही दोबारा दिलों पर राज करने लगते हैं.

bollywoodPriyanka Chopra
अगला लेख