अब कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने की तैयारी में तेलंगाना सरकार

कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती हैं, फिर चाहे उनकी फिल्में हों या उनके बयान। फिल्मों से राजनीति का रुख चुकीं कंगना एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं और हमेशा की तरह उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है।
दरअसल, तेलंगाना सरकार फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। यहां के एक सिख संगठन ने फिल्म को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है जिसके बाद सरकार फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।
खबरों के मुताबिक, पूर्व आईपीएस ऑफिसर तेजदीप कौर के नेतृत्व में तेलंगाना सिख सोसायटी के एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में सरकारी सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात की और फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने एक रिप्रेजेंटेशन भी सबमिट किया है।
आरोप है कि 'इमरजेंसी' सिखों को आतंकवादी और एंटी नेशनल के तौर पर दिखाती है। यह सिखों की भावनाओं को आहत करता है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। बता दें, कंगना 'इमरजेंसी' में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ ही वह फिल्म की प्रड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण जैसे दिग्गज अभिनेता भी अहम रोल्स में हैं। फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।