Begin typing your search...

'स्‍त्री 2' ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, अब बनाया यह नया कीर्तिमान

‘स्त्री 2’ की कमाई में जैसे ही गिरावट आती है, लगता है कि अब शायद फिल्‍म का खेल खत्म होने वाला है लेकिन वीकेंड आते ही ‘स्त्री 2’ छक्का जड़ देती है।

स्‍त्री 2 ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, अब बनाया यह नया कीर्तिमान
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 4:26 PM IST

'स्‍त्री 2' ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है, रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए जा रही है। इसका खौफ बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच भी काफी देखने को मिल रहा है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ की कमाई में जैसे ही गिरावट आती है, लगता है कि अब शायद फिल्‍म का खेल खत्म होने वाला है लेकिन वीकेंड आते ही ‘स्त्री 2’ छक्का जड़ देती है। तीसरे शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और फिल्‍म ने कलेक्‍शन के मामले में इतिहास रच डाला।

तीसरे शनिवार को इतना रहा ‘स्त्री 2’ का कलेक्‍शन

15 अगस्त को रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकार है। रिलीज के 17वें दिन की कमाई सामने आने के बाद अब यह फिल्‍म तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने 17वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये का जबरदस्‍त कारोबार किया है। हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं और इनमें थोड़ा फेर-बदल हो सकता है।

शुक्रवार से दोगुनी हुई कमाई

इससे पहले 16वें दिन ‘स्त्री 2’ की कमाई में भारी गिरावट देखी गई थी लेकिन शनिवार को फिल्म ने शुक्रवार से दोगुनी कमाई कर मेकर्स को फिर से खुश कर दिया। इसी के साथ अब ‘स्त्री 2’ का भारत में टोटल कलेक्शन 457.55 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में श्रद्धा की ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

तीसरे शनिवार को बाकी फिल्‍मों का हाल

तीसरे शनिवार की कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की 1000-1000 करोड़ी फिल्म, प्रभास की 1000 करोड़ी फिल्म, रणबीर कपूर की 900 करोड़ी फिल्म समेत कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। जैसे 'बाहुबली 2' ने तीसरे शनिवार को हिंदी वर्जन 14.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

शाहरुख-रणबीर सब पीछे छूटे

'गदर 2' ने तीसरे शनिवार को 13.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 'एनिमल' ने तीसरे शनिवार को 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'जवान' ने तीसरे शनिवार को हिंदी में 11.5 करोड़ रुपये ही कलेक्‍ट किए थे। ‘पठान’ ने तीसरे शनिवार को 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'दंगल' ने तीसरे शनिवार को महज 10.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कल्कि 2898 एडी' ने तीसरे शनिवार को हिंदी वर्जन में 8.3 करोड़ रुपये ही कमाए थे।dsa

Stree 2Stree 2 third saturday collectionStree 2 box office collectionStree 2 recordsshraddha kapoorrajkummar rao
अगला लेख