Begin typing your search...

'स्त्री 2' की सक्‍सेस सेलिब्रेट कर रही टीम, श्रद्धा ने शेयर किया कोलाज

‘स्त्री 2’ श्रद्धा के करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है जिसने उनके पुराने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

स्त्री 2 की सक्‍सेस सेलिब्रेट कर रही टीम, श्रद्धा ने शेयर किया कोलाज
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Aug 2024 3:10 PM

'स्त्री 2' रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है। ‘स्त्री 2’ श्रद्धा के करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है जिसने उनके भी पुराने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब फिल्म की पूरी टीम इसकी सक्सेस को सेलिब्रेट कर रही है।

श्रद्धा ने शेयर किया कोलाज

हाल ही में फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करने के साथ ही श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसमें वह फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रड्यूसर दिनेश विजान के साथ नजर आ रही हैं। उन्‍होंने एक कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर 6 साल पुरानी किसी पार्टी की है और एक अभी की है। श्रद्धा रेड कलर की ड्रेस में दोनों के साथ अलग-अलग पोज दे रही हैं। श्रद्धा ने इसे पोस्ट करते हुए ‘स्त्री’ में शामिल करने के लिए दोनों को थैंक्‍यू कहा है।

कॉमेंट सेक्‍शन में आई बाढ़

पोस्ट के साथ ही श्रद्धा ने कैप्शन दिया, '6 साल पुरानी तस्वीर, पहली ‘स्त्री’ के दौरान हमारे ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रड्यूसर और डायरेक्टर के साथ, थैंक्‍यू दीनू और अमर मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब ‘स्त्री’ फिल्मों में शामिल करने के लिए।' ऐक्‍ट्रेस ने जैसे ही तस्वीर पोस्ट की, फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी।

फैन्स ने मांगा श्रद्धा का आधार कार्ड

जहां कई यूजर्स 'स्त्री' के तीसरे पार्ट की बात पूछ रहा है तो कोई श्रद्धा कपूर की तारीफें कर रहा है। एक फैन ने तो श्रद्धा से उनका आधार कार्ड मांग लिया और उसे अपलोड करने की बात कही जिसके जवाब में ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'उसमें इतनी खूबसूरत लग रही हूं कि बर्दाश्त नहीं कर पाओगे।' एक फैन ने फिल्म की तारीफ अनोखे ढंग से करते हुए कॉमेंट किया, 'एक सफल आदमी के पीछे एक स्त्री का हाथ तो सुना था लेकिन एक सफल स्त्री के पीछे दो आदमियों का हाथ पहली बार देखा।'

Stree 2shraddha kapoorshraddha kapoor instagramshraddha kapoor photoamar kaushik
अगला लेख