'Ponniyin Selvan' फेम Jayam Ravi की पत्नी Aarti का आया बयान, कहा- तलाक का फैसला एकतरफा है
जयम रवि ने हाल ही में अनाउंस किया कि वह अपनी 15 साल की शादी तोड़ रहे हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी आरती का कहना है कि यह फैसला उनकी जानकारी और सहमति के बिना लिया गया है.

हाल ही में 'पोन्नियिन सेल्वन' स्टार जयम रवि (Jayam Ravi) ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अनांउस किया था कि वह अपनी 15 साल की शादी को तोड़ रहे हैं. लेकिन अब एक्टर के कथित तौर पर चेन्नई फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करने के एक दिन बाद एक्टर की पत्नी आरती ने एक बयान जारी किया है. जिसमें दावा किया गया है कि वह तलाक की अनांउसमेंट से हैरान थीं और उन्हें इस बारें में कुछ नहीं पता था.
तलाक की अनांउसमेंट से दुःखी हूं
आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि रवि ने उसकी सहमति या जानकारी के बिना तलाक कि अनांउसमेंट की. उन्होंने कहा, 'मैं हमारी शादी के संबंध में हाल ही में की गई पब्लिक अनांउसमेंट से बहुत हैरान और दुखी हूं, जो मेरी जानकारी या सहमति के बिना की गई थी. उनका मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण मामले को शालीनता, सम्मान और प्राइवेसी के साथ संभाला जाना चाहिए, जिसके वह हकदार हैं.'
फैसला पूरी तरह से एकतरफा है
आरती आगे अपने बयान में लिखती है कि उन्हें इस बात का दुःख है कि उन्हें बात करने का अवसर नहीं दिया गया जिससे वह उनके दोनों बच्चे इस अलगाव की अनाउंसमेंट से बेहद परेशान हैं. हमारी शादी से अलग होने का फैसला पूरी तरह से एकतरफा है और इससे हमारे परिवार को कोई फायदा नहीं होगा. आरती का कहना है कि वह कुछ समय से अपने पति के साथ रिश्ते सुधारने के अवसर तलाश रही थीं, लेकिन उम्मीद है कि अब खुले तौर पर बात होगी. उन्होंने कहा कि अब हम आमने-सामने की बात में एक दूसरे के परिवार के प्रति कमिटमेंट और सम्मान का ख्याल रखेंगे.
स्कॉटलैंड में हुई थी मुलाकात
जैसा की जयम को उनकी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं उनकी पति आरती निर्माता सुजाता विजयकुमार की बेटी होने के बावजूद फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखती हैं. इस कपल की मुलाकात स्कॉटलैंड में हुई थी जहां से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 4 जून साल 2009 में शादी रचाई. इस कपल ने साल 2010 में अपने पहले बेटे आरव का स्वागत किया। इसके बाद आरती ने साल 2014 में अपने दूसरे बेटे अयान को जन्म दिया.