Begin typing your search...

नहीं होगी Sonu Sood की गिरफ्तारी, अरेस्ट वारंट पर एक्टर ने दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर कानूनी मुसीबत आ पड़ी है. जब उन्हें 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया गया है. हालांकि, एक्टर की ओर से उनका बयान सामने आ गया है.

नहीं होगी Sonu Sood की गिरफ्तारी, अरेस्ट वारंट पर एक्टर ने दी सफाई
X
( Image Source:  Instagram : sonu_sood )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Feb 2025 1:36 PM IST

10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सून (Sonu Sood) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें फेक रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था. लेकिन अब एक्टर ने आधिकारिक तौर पर इस मामले को संबोधित किया है. वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया था.

शुक्रवार की सुबह, सोनू ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि उन्हें उस मामले में 'गवाह' बनने के लिए बुलाया गया था जिसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है. उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. एक्स हैंडल पर सोनू ने लिखा, 'हमें यह क्लियर करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली खबरें बेहद सनसनीखेज हैं मामले को सीधे शब्दों में कहें तो, माननीय न्यायालय द्वारा हमें एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था, जिससे हमारा कोई जुड़ाव या संबद्धता नहीं है. हमारे वकीलों ने जवाब दिया है और 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे जो मामले में हमारी गैर-संलिप्तता को स्पष्ट करेगा.'

यह ध्यान खींचने के लिए है

बयान को खत्म करते हुए, सोनू ने कहा: 'हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही हम किसी भी तरह से जुड़े हुए हैं. यह सिर्फ अनावश्यक मीडिया का ध्यान खींचने के लिए है. यह दुखद है कि सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं. हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.' अपने आदेश में, लुधियाना अदालत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई के प्रभारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.

'फतेह' में नजर आएं सोनू

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, सोनू सूद को हाल ही में 'फतेह' में देखा गया था. एक्टर ने फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका में हैं. 'फ़तेह' में सोनू सूद एक फॉर्मर स्पेशल ऑपरेशन्स अफसर फ़तेह सिंह की भूमिका में हैं. कहानी पंजाब में एक डेयरी फार्मिंग सुपरवाइजर के रूप में अधिकारी की नौकरी के इर्द-गिर्द घूमती है जब तक कि एक स्थानीय लड़की साइबर अपराध सिंडिकेट का शिकार नहीं हो जाती. इसके बाद फतेह सिंह ने निमरित को बचाने और साइबर क्राइम सिंडिकेट को खत्म करने के लिए एक एथिकल हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन) के साथ मिलकर काम करते है.





bollywoodbollywood movies
अगला लेख