पॉपुलर टीवी शो Anupamaa में नजर आएंगी Smriti Irani? फॉर्मर एक्ट्रेस और बीजेपी नेता ने दिया जवाब
राजन शाही के नंबर वन शो 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आने वाला है. इस दौरान एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी को लेकर अफवाहें थी वह शो में नजर आएंगी. लेकिन अब फॉर्मर एक्ट्रेस और बीजेपी नेता ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी वापसी पर रिएक्शन दिया है. स्मृति ईरानी जिन्हें 2000 के दशक एकता कपूर के कल्ट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' से खूब प्रसिद्धि मिली.

एक्ट्रेस से नेता बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर हाल ही अफवाहें थी कि वह लोकप्रिय शो 'अनूपमा' (Anupamaa) से टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर रही है. स्मृति जो राजनीति की दुनिया में आने से पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी विरानी के लिए जानी जाती हैं. अब शो में वापसी की अफवाहों के बावजूद, उन्होंने इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है, जिससे अटकलों पर विराम लग गया है.
पिछले कुछ दिनों से उनकी छोटे पर्दे पर वापसी की चर्चा जोरों पर है. कुछ समय पहले, एक मीडिया पोर्टल, टेलीचक्कर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'स्मृति ईरानी जेनरेशन लीप के बाद शो 'अनुपमा' में एक स्पेशल कैमियो करेंगी?.' स्मृति की नजर इस पोस्ट पर पड़ी और उन्होंने तुरंत टेलीविजन पर अपनी वापसी की अटकलों को खारिज कर दिया. इन अटकलों पर रिएक्शन देते हुए, स्मृति ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'फर्जी खबर.'
15 साल का लीप
'अनुपमा' 2020 में रिलीज होने के बाद से टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है और रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना ने इस शो को कल्ट बना दिया है. यह शो फिलहाल 15 साल के जेनरेशन लीप की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि शो 15 साल के लीप के साथ नए करैक्टर को पेश करने की तैयारी कर रहा है. आध्या के रूप में अलीशा परवीन और उनके ऑनस्क्रीन बॉयफ्रेंड के रूप में शिवम खजुरिया कलाकारों में शामिल हो गए हैं. चैनल ने जेनेरशनल लीप को कन्फर्म करते हुए एक प्रोमो पहले ही जारी कर दिया है. हालांकि अधिकांश एक्टर्स शो को छोड़ दिया है. जिसमें से सुधांशु पांडेय और मदालसा शामिल है.
तुलसी से मिली प्रसिद्धि
स्मृति ईरानी को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से काफी प्रसिद्धि मिली, जो जुलाई 2000 से नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ. शो का को-प्रोड्यूसर शोभा कपूर और एकता ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था. यह एक आदर्श बहू तुलसी (स्मृति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पंडित की बेटी है और उसकी शादी बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी से होती है.