Begin typing your search...

Singham Again Official Trailer : सीता बनी Kareena Kapoor श्री राम बने Ajay Devgn, दिखा रामायण थीम का न्यू ट्विस्ट

फैंस को लंबे समय से रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का इंतजार है. अब दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें रामायण की झलक देखने को मिल रही ही. जहां ट्रेलर में करीना कपूर सीता के किरदार में हैं वहीं अजय देवगन श्री राम की भूमिका में हैं. दर्शकों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है.

Singham Again Official Trailer : सीता बनी Kareena Kapoor श्री राम बने Ajay Devgn, दिखा रामायण थीम का न्यू ट्विस्ट
X
Image From JioStudios
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Oct 2024 2:51 PM

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का मच अवेटेड ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. एक्स पर जियो स्टूडियोज ने लगभग पांच मिनट लंबा वीडियो शेयर किया. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन (बाजीराव सिंघम) और करीना कपूर (अवनि) के किरदारों से होती है.

जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे. फिर कहानी में वैसा ही मोड़ आता है जैसे करीना कपूर के किरदार का किडनैप हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उसकी तलाश करनी पड़ती है.

एक्शन मोड में दीपिका रणवीर

अर्जुन कपूर एक दुश्मन के तौर पर नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शक्ति शेट्टी और इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव उर्फ ​​सिम्बा के रूप में एक्शन मोड में आते हैं. ट्रेलर में दोनों की जोड़ी के कुछ मजेदार और दिलचस्प डायलॉग हैं. अर्जुन का किरदार इस कलयुग में रावण को जिताने पर तुला हुआ है. वहीं टाइगर श्रॉफ का किरदार भी विलेन से लड़ते हुए नजर आता है. अजय ने अपने इंस्टा हैंडल पर ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इतिहास खुद को दोबारा आने वाला है, #सिंघम दोबारा आने वाला है!.'

करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण

अक्षय कुमार के डीसीपी वीर सूर्यवंशी अपने अंदाज में एंट्री करते हैं. फैंस फिल्म में घरों को जलाने, कारों को गिराने और कई फाइट सीन्स की रोहित शेट्टी की सिग्नेचर स्टाइल की उम्मीद कर सकते हैं. यह फिल्म रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय राम हैं, करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण हैं, रणवीर हनुमान हैं, अर्जुन रावण हैं और अक्षय जटायु हैं. रवि किशन, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी भी ट्रेलर का हिस्सा हैं.

1 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

सिंघम अगेन सुपर-हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है. यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सिंघम 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में थे, इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई। दोनों प्रोजेक्ट्स को बॉक्स ऑफिस पर हिट के रूप में देखा गया. ट्रेलर देखने के बाद फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो रेडी दीज दिवाली.' दूसरे ने लिखा, 'आग लगा दी यार सिंघम फिर से ट्रेलर ने.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे इस लुक की उम्मीद नहीं थी, सर आप बहुत अच्छे लग रहे हैं.'

अगला लेख