Begin typing your search...

Simi Garewal: नहीं मिल रही थी सक्सेस, इस फिल्म में दिया बोल्ड सीन और रातोंरात हो गईं फेमस

सिमी गरेवाल ने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाया है. वह देव आनंद से लेकर शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा सिमी की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही. वह रतन टाटा से प्यार करती थी, लेकिन यह रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया.

Simi Garewal: नहीं मिल रही थी सक्सेस, इस फिल्म में दिया बोल्ड सीन और रातोंरात हो गईं फेमस
X
( Image Source:  Credit- @simigarewalofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2024 12:09 PM IST

सिमी गरेवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. सिमी 1970 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिल्मों के अलावा सिमी ने अपने चैट शो के जरिए अलग पहचान बनाई. आज उनके बर्थडे के खास मौके पर चलिए जानते हैं उनका फिल्मी सफर कैसा रहा.

सिमी ने राज कपूर की फिल्म अवारा देखकर एक्टिंग करने का मन बना लिया था. वहीं, जब सिमी 15 साल की हुईं, तो उन्होंने अपने पिता को फिल्मों में काम करने की इच्छा के बारे में बताया, लेकिन उनके परिवार वाले नहीं मानें. इस पर सिमी ने भूख हड़ताल की और आखिर पेरेंट्स ने यह कहकर हामी भरी की उन्हें 1 साल में अपना नाम बनाकर दिखाना होगा.

15 साल की उम्र में किया काम

15 साल की उम्र में सिमी गरेवाल ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने पहली बार फिरोज खान के साथ ‘टार्जन गोज टु इंडिया’ फिल्म में काम किया था. सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इससे पहले कैमरा के सामने काम नहीं किया था.

मेरा नाम जोकर में दिया बोल्ड सीन

टार्जन गोज टु इंडिया फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने तीन देवियां और दो बदन जैसी फिल्में की. इन फिल्मों में उन्होंने देव आनंद और मनोज कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. इसके बावजूद भी उन्हें असली पहचान नहीं मिली. इसके बाद 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर ने रातोंरात सिमी की किस्मत बदल दी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बोल्ड सीन दिया था, जिसके बाद चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी.

सबसे विवादित फिल्म

सिमी गरेवाल बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मेरा नाम जोकर के दो साल बाद एक्ट्रेस ने सिद्धार्था फिल्म में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ शशि कपूर लीड रोल में थे. यह एक्ट्रेस की सबसे विवादित फिल्मों में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में सिमी ने न्यूड सीन दिए थे. जब इस फिल्म की कुछ फोटोज इंग्लिश मैगजीन के कवर पर प्रिंट हुई, तो इस पर खूब बवाल मचाया गया था. इस फिल्म को शुरुआत में भारत में रिलीज नहीं किया गया था.

चैट शो से बनाई अलग पहचान

साल 1997 में सिमी ग्रेवाल के चैट शो रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल से एक्ट्रेस की अलग पहचान बनी. इस शो में उन्होंने हर दशक के स्टार्स के साथ इंटरव्यू किया. इनमें देव आनंद से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स शामिल हैं. इस शो के कारण सिमी का रानी मुखर्जी के साथ मामला बिगड़ गया था. यह शो 7 साल तक चला, जिसमें सिमी ने करीब 146 सेलेब्स के साथ इंटरव्यू किया.


अगला लेख