सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में फरमाएंगे इश्क
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बेहतरीन एक्टर हैं. एक्टर काफी लंबे समय से देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम कर रहे थे. अब जल्द ही रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह 12 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाएंगे.

हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म योद्धा में नजर आए थे. अब जल्द ही वह अपने से 12 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे. सिद्धार्थ ने एक्शन, थ्रिलर, बायोपिक और रोमांस हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है. अब देशभक्ति वाली फिल्में करने के बाद एक बार फिर एक्टर रोमांटिक ड्रामा में नजर आने वाले हैं.
2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. अब वे एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे, जिसके साथ उन्होंने पहले कभी काम नहीं किया है.
सिद्धार्थ इस एक्ट्रेस संग लड़ाएंगे इश्क
सिद्धार्थ मल्होत्रा अब जान्हवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम परम सुंदरी है. यह पहली बार है, जब दोनों एक-साथ काम करेंगे. वहीं, इस फिल्म को तुषार जलोटा डायरेक्टर कर रहे हैं.बता दें कि तुषार ने अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं डायरेक्ट की है.
फिल्म की कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर को लेकर थ्रिलर फिल्म बनाने की प्लानिंग की गई थी, लेकिन अब इस फिल्म की कहानी रोमांटिक होगी. यह फिल्म अलग-अलग कल्चर से ताल्लुक रखने वाले लड़के और लड़की की कहानी होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर और हैंडसम बिजनेसमैन का रोल प्ले करें, जिसे केरल की एक मॉर्डन आर्टिस्ट जाह्नवी कपूर से प्यार हो जाता है. इससे पहले भी बॉलीवुड में इस एंगल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इनमें चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट्स फिल्में शामिल है.
सिद्धार्थ- जान्हवी का वर्क प्रोफाइल
जान्हवी कपूर हाल ही में साउथ की फिल्म देवरा में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था. इस साल एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें उलझ और मिस्टर एंड मिसेज माही शामिल है. इसके अलावा, सिद्धार्थ हाल ही में योद्धा फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में दिशा पाटनी लीड रोल निभाया था.