Begin typing your search...

बारात में जमकर नाचीं Priyanka Chopra, भाई सिद्धार्थ संग एंट्री कर लगाए चार चांद, देखें VIDEO

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा नीलम उपाध्याय से शादी रचाने वाले हैं. बारात वेन्यू पहुंच चुकी है. जहां बारात में शामिल लोगों ने ऑरेंज कलर की पगड़ी पहनी है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपनी फेमस फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गुड़ियां पर थिरकती नजर आ रही हैं.

बारात में जमकर नाचीं Priyanka Chopra, भाई सिद्धार्थ संग एंट्री कर लगाए चार चांद, देखें VIDEO
X
( Image Source:  Instagram/manav.manglani )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Feb 2025 8:58 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वह नीलम उपाध्याय से शादी रचाएंगे. अब वह अपनी बहन और घरवालों के साथ बारात लेकर वेन्यू पहुंच चुके हैं. जहां बारातियों ने गल्लां गुड़ियां गाने पर जमकर डांस किया. इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें प्रियंका अपनी फिल्म के गाने गल्लां गूड़ियां पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

सभी बारातियों ने ऑरेंज कलर की पगड़ी पहनी है. वहीं, दूल्हे राजा सिद्धार्थ क्रीम रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं. और कार पर खड़े हैं. उनके चारों ओर उनके भाई और चचेरे भाई हैं. सभी ने हाथ उठाकर गाने पर डांस किया. कार के सामने ढोलवाले खड़े थे.

भाई के साथ ली एंट्री

अपने भाई की शादी में प्रियंका ने कोई कसर नहीं छोड़ी. शादी के लिए एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू कलर का वन शोल्डर क्रॉप टॉप और लहंगा के साथ मैचिंग दुपट्टे में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. वायरल वीडियो में वह अपने भाई के साथ एंट्री लेती हुईं नजर आ रही हैं.

प्री-वेडिंग फंक्शन

गुरुवार के दिन सिद्धार्थ के संगीत फंक्शन में निक जोनास भी शामिल हुए थे. इस दौरान निक ने महफिल में चार चांद लगाए, जहां उन्होंने हिंदी गाना तू मान मेरी जान भी गाया. मेहंदी सेरेमनी में प्रियंका ने आइवरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें स्लीवलेस कोर्सेट स्टाइल चोली के साथ लहंगा स्कर्ट था. फोटोज में उनकी बेटी मालती अपनी सिंपल मेहंदी डिजाइन और चाचा सिद्धार्थ के साथ बॉन्डिंग दिखाती नजर आईं. प्रियंका के ससुराल वाले डेनिस जोनास और केविन जोनास सीनियर भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में मौजूद थे. साथ ही उनकी चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा भी मौजूद थीं.

अगला लेख