Begin typing your search...

चार घंटे की देरी होने पर इंडियन एयरलाइन इंडिगो पर भड़की Shruti Haasan, कहा- इनफार्मेशन देने का तरीका ढूंढना चाहिए

श्रुति हासन ने एक्स हैंडल पर चार घंटे की देरी होने पर इंडियन एयरलाइन इंडिगो पर अपनी नारजगी व्यक्त की है. जिसमें उन्होंने इंडिगो को बताया है कि आप अपने पैसेंजर्स को इन्फॉर्म करने का तरीका ढूंढ सकते हैं. हालांकि एयरइंडिया ने एक्ट्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें देरी की वजह बताई है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि आगे से सावधानी बरती जाएगी.

चार घंटे की देरी होने पर इंडियन एयरलाइन इंडिगो पर भड़की Shruti Haasan, कहा- इनफार्मेशन देने का तरीका ढूंढना चाहिए
X
Image From Instagram : shrutzhaasan
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Oct 2024 8:06 PM IST

इंडियन एयरलाइन को लेकर आए दिन एक न एक सेलिब्रिटी शिकायत करते रहते हैं. अब इस लिए में श्रुति हासन भी शामिल हो गई हैं. जनकी उड़ान में चार घंटे की देरी हुईं और एयरइंडिया को अपनी ओर से एक सुझाव भी दिया है. एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि एयरइंडिया को अपने पैसेंजर्स को इन्फॉर्म करने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए.

श्रुति ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अरे, मैं आम तौर पर शिकायत करने वालों में से नहीं हूं, लेकिन एयरइंडिया आप लोगों ने आज गड़बड़ी के साथ बहुत बेहतर काम किया है. हम पिछले चार घंटों से बिना किसी जानकारी के एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. शायद आपके लिए कोई बेहतर तरीका हो सकता है पैसेंजर्स को इनफार्मेशन देने के लिए. ' कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोस्ट को रीट्वीट किया, और एयरलाइन को उनकी कस्टमर सर्विस के लिए ट्रोल किया है. हालांकि एयरलाइन ने कहा कि देरी मुंबई में मौसम की स्थिति के कारण हुई.

एयरलाइन ने दिया जवाब

श्रुति की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए, एयरलाइन ने जवाब दिया, 'मिस हासन हम उड़ान में देरी के कारण हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं. हम पूरी तरह से समझते हैं कि ज्यादा देर इंतजार में समय कितना असुविधाजनक हो सकता है. देरी मुंबई में मौसम की स्थिति के कारण है हुई जिससे ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे कि ये फैक्टर हमारे कट्रोल से बाहर हैं, और हम आपको वादा करते हैं कि हमारी एयरपोर्ट टीम कस्टमर की हेल्प करने और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.'

श्रुति को आखिरी बार प्रशांत नील की 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' में देखा गया था. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में थे. इसके अलावा जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, श्रिया रेड्डी और टीनू आनंद भी फिल्म में नजर आए. 'सालार 2' फिलहाल अभी बन रही है जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अगला लेख