Begin typing your search...

अब नागिन के अवतार में सबको डसने आ रही हैं श्रद्धा कपूर! हाथ लगी ये बड़ी फिल्म

हाल ही में श्रद्धा कपूर ब्लॉक बस्टर फिल्म स्त्री में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से एक है नागिन.

अब नागिन के अवतार में सबको डसने आ रही हैं श्रद्धा कपूर! हाथ लगी ये बड़ी फिल्म
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 15 Nov 2024 3:45 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2024 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए बेहद लकी है. इस साल वह एक फिल्म में नजर आईं, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इस फिल्म के सुपर- डुपर हिट होने के बाद श्रद्धा कपूर को कई फिल्मों में कास्ट किए जाने की खबरें जोरों-शोरों पर हैं. हाल ही में मीडिया में यह खबर थी कि श्रद्धा को तेलुगु एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2: द रूल में एक स्पेशल सॉन्ग के लिए कास्ट किया जाएगी.

अब श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है. स्त्री के बाद एक्ट्रेस जल्द ही नागिन के अवतार में नजर आएंगी. हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान इस फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कहा फिल्म की कहानी के साथ-साथ एक्ट्रेस भी तैयार हैं.


स्क्रिप्ट है तैयार

निखिल ने बताया कि स्क्रिप्ट को तैयार करने में तीन साल लग गए. इतना ही नहीं, कहानी को तीन बार बदला गया है, लेकिन अब स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. निखिल ने बताया कि पहले दिन से ही श्रद्धा को इस फिल्म के लिए चुन लिया गया था. साथ ही, एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए तैयार हैं. मैंने सबसे पहले उन्हें कॉन्टैक्ट किया था.

अब जब स्क्रिप्ट तैयार है, तो वह शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती हैं. प्रोड्यूसर निखिल ने कहा कि अगले साल तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

निखिल ने बताया कि यह स्क्रिप्ट एकदम नई है. इस फिल्म की कहानी का किसी भी पुराने शो से नाता नहीं है. साथ ही, उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस फिल्म को बनाने का फैसला लिया.निखिल ने कहा भारत में हजारों लोक कथाएं हैं, जिनसे नए आइडिया मिल जाते हैं. सोचिए जब कोई महिला नागिन बन जाए, तो क्या होगा? इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से इस फिल्म के लिए एक मौका भी मांगा.

श्रद्धा कपूर का वर्क प्रोफाइल

श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म तीन पत्ती से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद साल 2013 में रिलीज हुई आशिकी 2 से श्रद्धा रातों-रात स्टार बन गई थीं. इसके बाद श्रद्धा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया.

shraddha kapoor
अगला लेख