Shraddha Kapoor ने दिया 'Stree 3' को लेकर बड़ा हिंट, इस किरदार से उठेगा पर्दा
'स्त्री' फ्रेंचाइजी में श्रद्धा के किरदार का नाम कब सामने आएगा यह अपने आप में दर्शकों के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ है. अब एक्ट्रेस ने अपने अगले पार्ट को लेकर एक हिंट दिया है. जिसमें मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठ सकता है.

जहां अभी बंपर कमाई के मामले में 'स्त्री 2' (Stree 2) रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं श्रद्धा कपूर ने स्त्री 3 को लेकर एक बड़ा हिंट दे दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में भी उन्होंने एक मिस्ट्री गर्ल की भूमिका निभाई है. पिछली फिल्म की तरह इस बार भी उनका नाम दर्शकों को पता नहीं चल सका.
इसी बीच हाल ही में श्रद्धा ने अपनी फिल्म के पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां फैन्स के साथ शेयर कीं. जिसके बाद हर कोई पोस्ट पर उनसे उनके किरदार का नाम पूछ रहा है. दरअसल श्रद्धा ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, '50% पूकी 50% मारु क्या.' इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में श्रद्धा ने अपने फॉलोअर्स के साथ मजेदार बातचीत भी की. एक यूजर ने पूछा, 'लेकिन ये तो बताओ कि नाम क्या था?' इसका शानदार जवाब देते हुए श्रद्धा ने कहा, "मैं जरूर बताऊंगी! 'स्त्री 3 में.'
जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि पार्ट 3 में मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठेगा. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 'स्त्री 2' की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की 'जवान' के बाद यह कमाई के मामले में सबसे सफल फिल्म बन गई है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आने वाले समय में यह फिल्म जवान के हिंदी भाषा कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है.