Shraddha Kapoor ने अपने रिलेशनशिप को किया कन्फर्म, कहा- साथ समय बिताना अच्छा लगता है
श्रद्धा कपूर और स्क्रीनप्ले राइटर राहुल मोदी की डेटिंग की अफवाहें हमेशा से बनी रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. भले ही श्रद्धा ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें उनके साथ ट्रैवेलिंग और फिल्में देखना पसंद है.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जिनके बारे में अफवाह है कि वे स्क्रीनप्ले राइटर राहुल मोदी के साथ डेटिंग कर रही हैं उन्होंने कॉस्मोपॉलिटन के साथ एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की. श्रद्धा ने बिना किसी का नाम लिए इस बात को कन्फर्म किया कि वह रिलेशनशिप में हैं.
श्रद्धा ने कहा, 'मुझे वास्तव में अपने साथी के साथ समय बिताना और उसके साथ चीजें करना पसंद है जैसे फिल्म देखना, डिनर के लिए जाना या ट्रेवल करना पसंद है. मैं आम तौर पर ऐसी व्यक्ति हूं जो चीजों को एक साथ करने या यहां तक कि चीजों को एक साथ न करने में भी समय बिताना पसंद करती हूं.'
उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'यहां तक कि मैं अपने स्कूल दोस्तों से ना मिलूं तो इसका मेरे मूड पर असर पड़ता है. कल, हमने एक फैमिली लंच किया, जो बहुत शानदार रहा और यही बात मेरे रिश्ते पर भी लागू होती है.'
क्या है शादी की प्लानिंग?
शादी की प्लानिंग के सवाल पर श्रद्धा ने कहा, 'यह शादी में विश्वास करने या न करने का सवाल नहीं है, बल्कि सही व्यक्ति होने और इसलिए सही व्यक्ति के साथ होने का सवाल है.अगर कोई महसूस करता है तो वे शादी करना चाहते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वे शादी नहीं करना चाहते हैं, तो यह भी बहुत अच्छी बात है.'
कौन है राहुल मोदी
बता दें कि राहुल मोदी संग एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहें तब उड़ी जब सिनेमाघरों में उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी. मोदी इस फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉरमेंस किया था. कथित तौर दोनों के पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई और प्यार हो गया. 7 अक्टूबर 1990 को जन्मे राहुल एक फिल्म राइटर हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्म निर्माता लव रंजन के साथ मिलकर 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्में बनाई हैं.
इस साल श्रद्धा ने सबसे बड़ी हिट
वहीं श्रद्धा कपूर ने साल की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' दी, जिसने शाहरुख खान की 'जवान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया। हाल ही में यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम अमेज़ॉन पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बैनर्जी समेत अन्य कलाकार नजर आए है.