Begin typing your search...

MAMI फेस्टिवल में शबाना आजमी को दिया जाएगा एक्सीलेंस अवॉर्ड, फिल्म 'अर्थ' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म अंकुर से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद शबाना आजमी ने कई हिट फिल्मों में काम किया. आखिरी बार शबाना आजमी 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. जल्द ही MAMI फेस्टिवल होने वाला है, जिसमें शबाना आजमी को एक्सीलेंस के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

MAMI फेस्टिवल में शबाना आजमी को दिया जाएगा एक्सीलेंस अवॉर्ड, फिल्म अर्थ की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
X
Instagram- @ mumbaifilmfestival
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 11 Oct 2024 7:45 PM

शबाना आजमी एक बेहतरीन अदाकारा हैं. अपने काम के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. ऐसे में अब उन्हें MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा में एक्सीलेंस के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस साल उनकी फिल्म अर्थ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी.

फेस्टिवल डायरेक्टर ने कही ये बात

फेस्टिवल डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने MAMI टीम द्वारा शेयर किए गए एक प्रेस नोट में कहा एक्ट्रेस को अवॉर्ड देने पर कहा, इस साल सिनेमा में एक्सीलेंस अवॉर्ड के साथ आइकॉनिक एक्ट्रेस शबाना आजमी को सम्मानित करना MAMI के लिए सौभाग्य की बात है."

शबाना आजमी ने साल 1974 में आई फिल्म अंकुर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. करीब 50 साल के अपने एक्टिंग करियर में शबाना आजमी ने कई वुमेन ओरिएंटेड फिल्में की हैं. MAMI को 25 सालों में उनके योगदान के लिए 1999 में उन्हें सम्मानित करने का विशिष्ट सौभाग्य मिला था, और हम उनके काम को देखना जारी रखने और उनकी गोल्डन जुबली मनाने के लिए लकी हैं.

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबई फिल्म फेस्टिवल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शबाना आजमी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- शबाना आज़मी की विरासत सिनेमा से कहीं आगे तक फैली हुई है. आर्ट-हाउस और कमर्शियल सिनेमा की दुनिया में उनका योगदान उनके आर्ट के पावर को दिखाता है. हमें शबाना आजमी के सिनेमा में 50 शानदार सालों का जश्न मनाते हुए उन्हें सिनेमा में एक्सीलेंस अवॉर्ड और उनकी सबसे प्रशंसित फिल्मों में से एक - अर्थ की स्पेशल स्क्रीनिंग प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा.

कब होंगे MAMI अवॉर्ड फंक्शन?

MAMI अवॉर्ड फंक्शन 19 से 24 अक्तूबर तक चलेगा. वहीं, 19 अक्तूबर को नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर विद्या बालन के साथ बातचीत में एक मास्टरक्लास होस्ट की जाएगी. इसमें शबाना आजमी के 50 सालों के सफर और एक्सपीरिंयस के बारे में बताया जाएगा.

कौन हैं शबाना आजमी?

शबाना आजमी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई यादगार रोल प्ले किए हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए शबाना को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, जिसमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है. वहीं, शबाना आजमी की सबसे हिट फिल्मों में अर्थ, खामोशी और मंडी शामिल है.

अगला लेख