Omg What a Figure... Sassy Pooja की अदाओं ने फैंस का किया बुरा हाल, Hot Video देख बोले- Killing Me Yr
सोशल मीडिया सेंसेशन Sassy Pooja उर्फ पूजा ठाकुर का एक Hot और Bold Video इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इस रील को 22 अगस्त को शेयर किया गया था और अब तक इसे 22 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 63 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, कोई उन्हें 'Perfect baby' कह रहा है तो कोई 'Omg what a figure' लिख रहा है.

Sassy Pooja Hot Video: सोशल मीडिया सेंसेशन सैसी पूजा का एक हॉट और बोल्ड वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस का बुरा हाल कर दिया है. इसे अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस ने उनकी तारीफों से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. किसी ने I Love You कहा तो किसी ने Omg What a Figure कह कर अपनी भावनाओं को इजहार किया.
Sassy Pooja के इस Hot Reel को Instagram पर 22 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 2.2 मिलियन यानी 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं. 63 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस रील का कैप्शन पूजा ने दिया था- Close your eyes.
फैंस बोले- I Love you Perfect baby
Sassy Pooja के इस हॉट रील पर जमकर कमेंट किए गए हैं. एक फैन ने लिखा- Killing me yr. दूसरे ने कहा- Omg.. what a figure. तीसरे ने लिखा- I Love you . चौथे ने लिखा- Perfect baby. पांचवें ने कहा- Hot sexy figure.
कौन हैं Sassy Pooja?
Sassy Pooja, असली नाम पूजा ठाकुर, एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फैशन मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब तक वह 371 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूजा के दो और अकाउंट भी हैं- Crazy Pooja और Oky Sassy है. यहां भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
बोल्ड अंदाज से मिली पहचान
पूजा ठाकुर अपने हॉट और बोल्ड वीडियो कंटेंट की वजह से युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनके वीडियो पर फैंस का रिएक्शन अक्सर तारीफों भरा होता है.
वायरल क्वीन ऑफ सोशल मीडिया
पूजा की हर पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बेसब्री से इंतज़ार किया जाता है. उनका नया कंटेंट आते ही वायरल हो जाता है. लोग उन्हें 'वायरल क्वीन' कहकर बुलाते हैं.