Begin typing your search...

Hot but naughty... Sassy Pooja के इस VIDEO ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, फैन्स बोले- कोकीन है कोकीन

सोशल मीडिया सेंसेशन Sassy Pooja उर्फ़ पूजा ठाकुर का एक नया हॉट वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. उन्होंने Time is Money पंजाबी गाने पर डांस करती हुई रील इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसे अब तक 53 लाख से ज्यादा व्यूज और 1.69 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स उनके बोल्ड अंदाज पर Cocaine hai cocaine और Hot but naughty जैसे कमेंट कर रहे हैं. पूजा ठाकुर इंस्टाग्राम पर अपने तीन अकाउंट्स से एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड कंटेंट से युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं.

Hot but naughty... Sassy Pooja के इस VIDEO ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, फैन्स बोले- कोकीन है कोकीन
X
( Image Source:  instagram/sassy_poooja )

Sassy Pooja Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन सैसी पूजा यानी पूजा ठाकुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूजा Time is Money पंजाबी गाने पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वही, फैंस ने उनकी तारीफों से कमेंट सेक्शन को भर दिया है.

Sassy Pooja ने Instagram पर इस Hot Reel को 2 जुलाई को शेयर किया था, जिसे अब तक 5.3 मिलियन यानी 53 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की है.

फैन ने कहा- Cocaine hai cocaine

Pooja Thakur के बोल्ड रील पर एक फैन ने लिखा- Yah too Kamal hai. दूसरे ने कहा- Cocaine hai cocaine. तीसरे ने लिखा- Oh wow. चौथे ने कहा- Hot but naughty. कई यूजर्स ने दिल और फायर की इमोजी कमेंट की है.

कौन हैं Sassy Pooja उर्फ़ पूजा ठाकुर?

Sassy Pooja यानी पूजा ठाकुर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फैशन मॉडल हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अब तक वह 365 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके Crazy Pooja (6.31 लाख फॉलोअर्स) और Oky Sassy (1.28 लाख फॉलोअर्स) नाम के दो अकाउंट और हैं.

बोल्ड वीडियो से पाई लोकप्रियता

पूजा ठाकुर अपनी हॉट और बोल्ड वीडियो कंटेंट की वजह से लाखों युवाओं की फेवरेट बन चुकी हैं. उनके वीडियो पर फैन्स की दीवानगी इस कदर है कि लोग उन्हें देखने के बाद कहते हैं उनकी रातों की नींद उड़ गई.

सोशल मीडिया पर पूजा की पोस्ट का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. उनका हर नया वीडियो आते ही वायरल हो जाता है.

Viral Video
अगला लेख