सामंथा ने कहा कुछ ऐसा, उर्फी जावेद ने कहा- मैं पूरी रात रोने वाली हूं
उर्फी जावेद के साथ ही उनके पूरे परिवार ने अमेजन प्राइम वीडियो की रियलिटी वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया है।

उर्फी जावेद के साथ ही उनके पूरे परिवार ने अमेजन प्राइम वीडियो की रियलिटी वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया है। इसमें उर्फी की मां, उनके भाई के साथ उनकी 3 बहनें, उनके मैनेजर और उनकी डिजाइनर सभी को शामिल किया गया है। कुछ लोग उर्फी की इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं तो कुछ इस सीरीज को किम कार्दशियन के शो की कॉपी कह रहे हैं। हाल ही में साउथ की सुपरस्टार ऐक्ट्रेस सामंथा ने उर्फी के शो के बारे में एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है।
सामंथा ने क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव रहने वालीं सामंथा ने अपनी स्टोरी पर उर्फी के शो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'अपनी सच्चाई दुनिया के सामने खुली किताब की तरह दिखाना आसान नहीं है। यह करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। इस तरह से जब आप अपनी जिंदगी दुनिया के सामने पेश करते हो तो लोग आपको जज करते हैं, आपको ट्रोल करते हैं लेकिन यह एक रिस्क है और अगर आप लकी हो तो आपके इस प्रयास की लोग सराहना भी करते हैं। मैं आपकी इस कोशिश का सम्मान करती हूं। मैं तो कहूंगी कि यह तो बस शुरुआत है। आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए।'
उर्फी ने दिया जवाब
समांथा की तारीफ उर्फी के लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं है। उनकी स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'अब तो मुझे लग रहा है कि मैं पूरी रात रोने वाली हूं। सामंथा, मैं आपकी तरह की कमाल महिला को अपनी जिंदगी में नहीं मिली।' वैसे यह पहली बार नहीं है जब सामंथा ने उर्फी की तारीफ की हो। इससे पहले भी जब भी उर्फी का कोई वीडियो, उनका बयान स्टेटमेंट या उनकी बातें सामंथा को पसंद आती हैं, तब वह उर्फी को अपनी स्टोरी में शाउटआउट देती रहती हैं।
दोनों एक ही ओटीटी के लिए करते हैं काम
सामंथा ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ से ओटीटी पर अपना डेब्यू किया था और अब उर्फी ने भी उसी प्लेटफार्म से अपने ओटीटी करियर की शुरुआत की है। कई बार एक ही प्लेटफार्म के लिए काम करने वाले ऐक्टर्स को एक-दूसरे के प्रोजेक्ट का क्रॉस प्रमोशन भी करना पड़ता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि उर्फी को सामंथा पसंद नहीं करती हैं।