'सलमान ने कुछ गलत नहीं किया, माफी वो मांगता है जिसने गलती की हो...'लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर बोले सलीम खान
Salim Khan Reaction : सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसी पर उनके पिता और राइटर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी. इस इंटरव्यू में उन्होंने बहुत सी बातों को लेकर खुलासा किया. बात करते दौरान राइटर की आंखों में आंसू नजर आए. सलीम खान ने इस बात को भी खारिज किया कि सलमान खान का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई संबंध है.

Salim Khan Reaction : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. एक रिपोर्ट के अनुसार वह हाल ही में बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार की शुटिंग करने गए जहां पर उनके साथ 60 गार्ड तैनात किए गए हैं. इसी बीच सलमान खान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों पर भी रिएक्ट किया है.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए सलीम खान ने बेटे को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर बात की. बात करते दौरान राइटर की आंखों में आंसू नजर आए. उन्होंने कहा- " आज सभी बातें निपटा दीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले. लोगों ने इधर-उधर कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं. कोई तो सक्सेसफुल होगा. उन्होंने आगे कहा- "मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं. कोई प्रॉब्लम नहीं है."
पुलिस ने आने-जाने पर लगाई रोक
मीडिया ने सवाल किया कि क्या किसी तरह की कोई टेंशन है, इस पर सलीम खान बोलें- "की जो आजादी थी वो नहीं है, यहां नहीं जाना, वहां नहीं जाना. ये नहीं करना, वो नहीं करना. पलिस जो कह रही है वो सुनना पड़ रहा है, उसमें हम ये नहीं कह सकते हैं कि हम निकलेंगे. " मैं एक दम ठीक हूं. एक जमाने से हम जहां बैठते थे, पुलिस वाले कह रहे हैं वहां नहीं बैठे, कोई कंपाउड के बाहर से फायरिंग कर सकता है. यहां बैठते तो कहते हैं यहां गोलियां चली हैं, तो यहां नहीं बैठे. तो ठीक है."
सलमान खान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा- सलीम खान
सलीम खान ने स्पष्ट किया कि उनके बेटे सलमान ने कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने कहा, "माफी तब मांगते हैं जब आपने कोई गलती की हो. सलमान ने आज तक किसी जानवर को नहीं मारा है. हम तो किसी कॉकरोच तक को मारने में विश्वास नहीं करते. वह जानवरों से मोहब्बत करता है. जब उसके पालतू कुत्ते की मौत हुई, तो वह बहुत रोया था."
"मौत का फैसला भगवान के हाथ में है"- सलीम खान
सलमान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर सलीम खान ने कहा, "जिंदगी और मौत का फैसला केवल खुदा के हाथ में है. यह कुरान में भी लिखा है - इज्जत, जिल्लत, जिंदगी और मौत ये सब उसके हाथ में हैं.अगर लॉरेंस बिश्नोई को लगता है कि जिंदगी और मौत उनके हाथ में हैं, तो देखते हैं."
लॉरेंस बिश्नोई के माफी मांगने की मांग पर- सलीम खान
लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा माफी मांगने की बात पर सलीम खान ने कहा, "माफी मांगने का मतलब होता है कि आपने किसी के साथ गलत किया हो. सलमान ने किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. माफी उसी से मांगी जाती है, जिसे आपने तकलीफ पहुंचाई हो. यह जबरन वसूली का मामला है. वहीं 5 करोड़ मांगने वाले पर वह बोले, ‘अभी फलां की डिमांड आई है कि 5 करोड़ दे दो, ये एक एक्सटॉर्शन का केस है"
बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान से कोई संबंध नहीं
सलीम खान ने इस बात को भी खारिज किया कि सलमान खान का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई संबंध है. उन्होंने कहा कि यह मामला एक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सलमान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।