Renuka Shahane का खुलासा! शादीशुदा प्रोड्यूसर ने कहा 'मेरे साथ रहो', Raveena Tandon को हर रात बदलना पड़ता था होटल रूम
उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शक्ति का असंतुलन बहुत गहरा है. कई बार प्रभावशाली लोग उन कलाकारों को काम नहीं देते जो उनका विरोध करते हैं. रेणुका ने कहा, 'अक्सर जब कोई व्यक्ति किसी के गलत ऑफर को ठुकरा देता है, तो वे बदला लेने की कोशिश करते हैं.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), जो 'हम आपके हैं कौन' जैसी सुपरहिट फिल्मों और टीवी शो 'सर्कस' में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने हाल ही में अपने करियर की शुरुआती यादों को शेयर करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में शुरुआत के दिनों में उन्हें प्रोड्यूसर के अनुचित ऑफर और गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा था.
ज़ूम के साथ रेणुका ने कहा कि उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार की कमी थी, और कई बार एक्ट्रेस को बिना गलती के मुश्किलों में पड़ना पड़ता था. उन्होंने बताया कि एक बार एक फिल्म प्रोड्यूसर उनके घर आया और बेहद गलत चीज ऑफर का दिया. इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'निर्माता ने मुझसे कहा कि वह शादीशुदा है, लेकिन फिर भी उसने सुझाव दिया कि मैं उसकी साड़ी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनूं, और बदले में अगर मैं उसके साथ रहूं तो वह मुझे हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट देगा. यह सुनकर मैं और मेरी मां दोनों हैरान रह गए.
लोग खुलकर नहीं बोल पाते
एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उन्होंने उस प्रोड्यूसर का ऑफर तुरंत ठुकरा दिया, लेकिन उन्हें यह भी पता चला कि जब उनके मना करने के बाद वह व्यक्ति किसी और महिला के पास वही ऑफर लेकर गया, तो उसने भी तकरीबन वही अनुभव झेला. रेणुका का कहना है कि यह सिर्फ एक उनके साथ हुई घटना नहीं थी. फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने ऐसा गलत व्यवहार देखा और उससे जूझा है, लेकिन डर और असुरक्षा के कारण अधिकांश लोग खुलकर बोल नहीं पाते.
ऑफर ठुकराने पर लिया जाता है बदला
उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शक्ति का असंतुलन बहुत गहरा है. कई बार प्रभावशाली लोग उन कलाकारों को काम नहीं देते जो उनका विरोध करते हैं. रेणुका ने कहा, 'अक्सर जब कोई व्यक्ति किसी के गलत ऑफर को ठुकरा देता है, तो वे बदला लेने की कोशिश करते हैं. वे दूसरों से कहते हैं कि उस कलाकार को प्रोजेक्ट में न लें या फिर उसकी इमेज खराब करने की कोशिश करते हैं. यह बहुत खतरनाक सिचुएशन है. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन ऐसे कई मामले मैंने देखे हैं.' रेणुका शहाणे ने आगे कहा कि उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाले कलाकारों को आगे और अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार तो शिकायत करने पर उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता है या उनके काम के पैसे रोक लिए जाते हैं. इंडस्ट्री में कुछ लोग आपस में मिलकर पीड़ित व्यक्ति को और तकलीफ़ में डालने की कोशिश करते हैं.'
हर रात होटल का कमरा बदलती थी रवीना
उन्होंने अभिनेत्री रवीना टंडन का भी उदाहरण दिया और बताया कि एक दौर में जब रवीना टंडन बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं, तब भी उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए बहुत सावधानी बरतनी पड़ती थी. रेणुका ने याद करते हुए कहा, 'रवीना ने मुझे बताया था कि जब वे किसी आउटडोर शूटिंग पर जाती थीं, तो उन्हें और उनकी टीम को हर दिन होटल का कमरा बदलना पड़ता था ताकि किसी को यह न पता चले कि वे किस कमरे में ठहरी हैं. ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि कोई अनवांटेड पर्सन रात में परेशानी न खड़ी करे.'
कई बार परेशानियां खत्म नहीं होती थी
रेणुका ने कहा कि उस दौर में एक्ट्रेस के लिए यह बेहद डरावना माहौल था. कई बार रात में मेल एक्टर्स या प्रोड्यूसर दरवाजे खटखटाते थे, और सुरक्षा के सारे एहतियात लेने के बाद भी कई बार परेशानियां खत्म नहीं होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि आज भले ही इंडस्ट्री में जागरूकता बढ़ी है और महिलाओं के प्रति सम्मान की बातें की जाती हैं, लेकिन कई जगह स्थितियां अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. अंत में रेणुका शहाणे ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इंडस्ट्री में सभी लोग खुलकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोलें और पीड़ितों का साथ दें. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए सेफ वर्क एनवायरनमेंट बनाना न केवल जरूरी है बल्कि यह इंडस्ट्री की जिम्मेदारी भी है.'





