Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर Pranit More बने Bigg Boss 19 के सबसे बड़े विलन, अभिषेक-नीलम के बाहर होने से फैंस हुए खफा

बीते रविवार वीकेंड के वार में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज घर से बाहर हो गए. अब शो में टॉप टेन कंटेस्टेंट के बीच बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। जैसा की प्रणित ने घर में वापस आए और उन्हें तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाना था. जिसमें उन्होंने अशनूर को बचाया और अभिषेक-नीलम घर से बाहर हो गए. हालांकि अब सोशल मीडिया यूजर्स प्रणित के फैसले के खिलाफ है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है.

सोशल मीडिया पर Pranit More बने Bigg Boss 19 के सबसे बड़े विलन, अभिषेक-नीलम के बाहर होने से फैंस हुए खफा
X
( Image Source:  X : @MehraMahir )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Nov 2025 10:23 AM IST

ग्रैंड फिनाले से ठीक चार हफ्ते पहले, 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) ने डबल एविक्शन के साथ एक बड़ा सरप्राइज दिया, जिससे घर में हड़कंप मच गया. इस हफ्ते अभिषेक बजाज और नीलम गिरी दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक चौंकाने वाले ट्विस्ट के बाद, और दूसरा दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहने के बाद. इस नए एलिमिनेशन ने अब टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के बीच एक ज़बरदस्त जंग का मंच तैयार कर दिया है. ड्रामा, झगड़ों और अप्रत्याशित गठबंधनों से भरे ग्यारह हफ़्तों के बाद, बिग बॉस 19 अपने अब तक के सबसे अप्रत्याशित दौर में प्रवेश कर रहा है.

फिनाले से कुछ हफ़्ते पहले, एक आश्चर्यजनक डबल एलिमिनेशन में, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी ने शो को अलविदा कह दिया. वीकेंड एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब प्रणित मोरे को तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अशनूर कौर, अभिषेक और नीलम के भाग्य का फैसला करने का अधिकार दिया गया. काफी सोच-विचार के बाद, प्रणित ने अशनूर को बचाने का फैसला किया, जिसके बाद अभिषेक घर से बाहर हो गए.

अब बचे टॉप 10 कंटेस्टेंट

वहीं, नीलम को दर्शकों के सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर कर दिया गया. उनके बाहर निकलने के साथ, कंटेस्टेंट टॉप 10 कंटेस्टेंट तक सीमित हो गई है - गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, शहबाज़ बदेशा, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे. नीलम गिरी का सफ़र, हालांकि छोटा रहा, लेकिन शानदार रहा.

कूल प्रेजेंस जोन में रही नीलम

उन्होंने शुरुआत में नॉमिनेटेड होने वाली पहली कंटेस्टेंट के रूप में शुरुआत की, लेकिन सलमान खान द्वारा बार-बार ज़्यादा एक्टिव रहने की चेतावनी के बावजूद, वे शो के ज़्यादातर समय तक किनारे पर ही रही. उनकी कूल प्रजेंस और कभी-कभार आने वाले कमज़ोर पलों ने उन्हें कई लोगों की उम्मीद से ज़्यादा समय तक सेफ रखा, लेकिन इस हफ़्ते किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया.

'टॉक्सिक' थे अभिषेक बजाज

दूसरी ओर, अभिषेक बजाज शुरुआत से ही सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक बनकर उभरे थे. अपनी रणनीतिक सोच और बेबाक व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले अभिषेक ने लोगों की राय अलग-अलग रखी. कुछ लोग उनकी कॉम्पिटिटिव एबिलिटी के लिए उन्हें पसंद करते थे, तो कुछ लोग उन्हें 'टॉक्सिक' या 'असंवेदनशील' कहकर उनकी आलोचना करते थे. कुणिका सदानंद और अमाल मलिक के साथ उनके रिश्ते अक्सर तीखी झड़पों का कारण बनते थे, जबकि अशनूर कौर, प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के साथ उनकी दोस्ती ने उन्हें घर के अंदर इमोशनल बैलेंस्ड दिया.

क्या रहा है यूजर्स का रिएक्शन

हालांकि अब सोशल मीडिया यूजर्स और अभिषेक बजाज के फैंस प्रणीत के इस फैसले से नाराज है और उन्होंने एक्स हैंडल पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक एक्स यूजर का एक तस्वीर शेयर की जिसमें प्रणीत, गौरव और मृदुल नजर आ रहे है जिसके कैप्शन में लिखा, 'सच पूछ रहा हूँ..शो में आपका क्या योगदान है?.'

दूसरे यूजर के का कहना है, 'इस समय इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा नफ़रत का पात्र. 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बड़ा खलनायक. शो का जोकर और जनता से चप्पलें खाने का हक़दार. अगर आप उससे नफ़रत करते हैं तो मैं आपके साथ हूं शर्म आनी चाहिए ##PranitMore.'

एक अन्य ने कहा, 'अब यह साफ़ है कि ज़ाज़ू ने अभिषेक की पॉपुलैरिटी देखी और एक अवसरवादी, जेलेसी व्यक्ति की तरह, उसने अपने राइवल को बेदखल करने का फ़ैसला किया. अभि के लिए अच्छा है कि उसने अपने तथाकथित दोस्तों के असली चेहरे देख लिए.'

वहीं कुछ यूजर्स प्रणित के स्पोर्ट में रहे. एक ने कहा, 'गौरव खन्ना, प्रणित और अशनूर अभिषेक के लिए रो रहे थे. कल बजाज से हुई लड़ाई के बाद भी, जीके भी अभिषेक के लिए रो रहा था. उसका दिल बहुत बड़ा है। मैं सही लड़के को पसंद कर रहा हूं, वो हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ा रहता है.'

एक ने कहा, 'आप जीके के बारे में सैकड़ों बातें फैला सकते हैं कि वह बजाज के बाहर होने से खुश था, लेकिन उसकी आंखें कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी. वह प्रणित को दिलासा देते हुए अपनी भावनाओं को दबा रहा था और उसका गला रुंध रहा था.' #GauravKhanna #BiggBoss19 #BB19.'

फिनाले फेज में है शो

जैसे ही सलमान ने घर से बेघर होने के नतीजे घोषित किए, तनाव बढ़ गया. जब फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना को सुरक्षित घोषित किया गया, तो सबकी नज़र प्रणित पर पड़ी, जिनके फ़ैसले ने अभिषेक की किस्मत तय कर दी. भावनाओं के चरम पर और केवल दस कंटेस्टेंट के बचे रहने के साथ, 'बिग बॉस' 19 अब अपने सबसे फिनाले फेज में चला गया है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख