जिगरा के फ्लॉप होने पर रणबीर को किया जा रहा ट्रोल, लोग कह रहे मनहूस
आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर कई विवाद चल रहे हैं. इस बीच फिल्म फ्लॉप हो चुकी है, जिसका कारण स्क्रिप्ट और एक्टिंग नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पति रणबीर कपूर को माना जा रहा है. चलिए जानते हैं इसका कारण.

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को पसंद किया गया है, लेकिन जिगरा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही. पहले दिन जिगरा ने केवल ₹4.25 करोड़ कमाए. ऐसे में यह आलिया की 10 साल सबसे खराब ओपनर फिल्म साबित हुई. वहीं, इस बीच फिल्म के फेक कलेक्शन को लेकर भी कई अफवाहें फैल रही हैं.
खैर, लोगों ने यह फिल्म न चलना का कारण समझने की कोशिश की है, जिसके बाद एक ऐसी बात सामने निकलकर आई है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. इस पर एक वायरल रेडिट थ्रेड में आलिया के पति रणबीर कपूर को मनहूस कहा जा रहा है.
रणबीर को बताया मनहूस
इस फिल्म के फ्लॉप होने पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "उसे रणबीर कपूर का अभिशाप मिला है .. जो पहले उसकी एक्स को भी मिला था", जबकि एक दूसरे कमेंट में लिखा था, "वह आदमी वास्तव में एक पनौती है और अपनी गर्लफ्रेंड/पत्नी के लिए ऐसी बुरी किस्मत लाता है. शुभकामनाएं आलिया!!" रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए, एक इंटरनेट यूजर ने दावा किया, "रणबीर को डेट करते समय उनकी गर्लफ्रेंड प्रोफेशनल तौर पर लो फेज से गुजर चुकी हैं. लेकिन ब्रेकअप के बाद वे फिर से उभर कर सामने आती हैं. दीपिका के लिए यह कॉकटेल थी जो उसके ब्रेकअप के बाद आई थी, और कैट के लिए यह ज़ीरो थी जिसके लिए उन्हें आखिरकार पॉजिटिव रिव्यू मिले थे."
पास्ट रिलेशनशिप पर कही बात
इस बीच एक अन्य नेटिजन ने लिखा: "हाहाहा, यह इतना सच क्यों है? दीपिका ने ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने रणबीर को डेट किया और कई फिल्में की, लेकिन नंबर वन नहीं बन पाईं.
फिल्म जिगरा के बारे में
यह फिल्म भाई-बहन की कहानी पर आधारित है, जिसमें आलिया भट्ट अपने छोटे वेदांग रैना को विदेशी जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी खुद उठाती हैं, क्योंकि उसे गिरफ्तार कर जेल में प्रताड़ित किया जाता है. इस फिल्म मनोज पाहवा और आदित्य नंदा भी हैं. इस फिल्म को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म में आलिया और दिलजीत ने कोलैब भी किया है. इस फिल्म के गाने चल कुड़िए को एक्टर्स ने अपनी आवाज दी है.