Begin typing your search...

तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, जानें हेल्थ अपडेट

सुपरस्टार रजनीकांत की सोमवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं उनकी पत्नी ने सुरस्टार की तबियत पर अपडेट देते हुए कहा कि सब ठीक है. हालांकि उनके फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, जानें हेल्थ अपडेट
X
( Image Source:  Instagram )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Oct 2024 9:19 AM IST

नई दिल्लीः साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सोमवार देर रात को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें भर्ती किया गया है. फिलहाल एक्टर स्वस्थ हैं और उनकी हालत में सुथार है. इस खबर से उनके फैंस में काफी चिंता का माहौल है. ऐसा इसिलए क्योंकी अभिनेता को उनके फैंस भगवान के रूप में पूजते हैं. एक्टर की अचानक तबियत खराब होने के कारण फैंस उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी ने स्वास्थ्य पर अपडेट जानकारी दी है.

पत्नी ने दिया हेल्थ की जानकारी

वहीं अब सुपरस्टार की तबियत कैसी है. इसपर उनकी पत्नी लता रजनीकांत ने अपडेट दिया है. CNN से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'सब ठीक है'. हालांकि इस हेल्थ अपडेट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. तबियत खराब होने से पहले और अस्पताल में भर्ती होने से पहले अभिनेता को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन' के प्रमोशन के लिए दिखाई दिए थे. कल यानी 2 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

पहले करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट

बता दें कि इससे पहले भी सुपरस्टार की तबियत खराब हुई थी. उस दौरान उन्हें सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की जरुरत पड़ी थी. हालांकि यही उनके राजनीति से भी सन्यास लेने का कारण बना था. बता दें कि स्वास्थ्य के साथ-साथ इन दिनों सुपरस्टार अपनी अपकमिंग दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में शुमार है. इनमें से एक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी उनके साथ काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि 2 अक्टूबर को चेन्नई में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है. जिसे लेकर रजनीकांत के फैंस में काफी उत्साह है. ये उनकी 170 वीं फिल्म होने वाली है. हालांकि फिल्म की रिलीज अगले साल होगी. यानी अगले साल आप सिनेमाघरों में इसका लुत्फ उठा पाएंगे

अगला लेख