Begin typing your search...

Bigg Boss 18: एक बार फिर भिड़े रजत और अविनाश, हाथापाई पर आ गई बात

इस हफ्ते नायरा बनर्जी घर से बेघर हुई हैं. इसके अलावा, जेल के अंदर सारा और तजिंदर बग्गा है. ऐसा हो ही नहीं सकता कि बिग बॉस के घर में विवाद न हो. अब करण के बाद अविनाश और रजत के बीच लड़ाई हो गई है. यह लड़ाई चाहत के कारण हुई है.

Bigg Boss 18: एक बार फिर भिड़े रजत और अविनाश, हाथापाई पर आ गई बात
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 29 Oct 2024 12:45 PM

बिग बॉस के घर से नायरा बनर्जी बेघर हो चुकी हैं. हाल ही में बिग बॉस ने विवियन से पूछा था कि इस घर में सबसे अनऑर्गेनाइज कंटेस्टेंट कौन है? इस पर विवियन ने चाहत का नाम लिया था. इसके बाद बिग बॉस ने चाहत को ड्यूटी इंचार्ज बनाया था. इसके बाद घर में झगड़ा तो होना ही था. इस बीच रजत और अविनाश एक-बार फिर से भिड़ गए. केवल मुंह जुबानी नहीं यह लड़ाई हाथापाई में तब्दील हो गई. चलिए जानते हैं क्या हुआ?

हाल में बिग बॉस के नए प्रोमो के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. एक बार फिर से रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच झगड़ा हो गया है. यह मामूली लड़ाई नहीं, अब बात फिजिकल वायलेंस तक पहुंच गई है. हाल ही में चाहत पांडे की अविनाश संग लड़ाई हुई, जिसके बाद चाहत रोने लगती हैं. इसके बाद रज चाहत का साइड लेकर कहते हैं. "इस घर में कोई लड़की को दुखी नहीं करेगा". इसके बाद रजत और अविनाश के बीच बहस बढ़ जाती है. दोनों गुस्से में एक-दूसरे पर हावी हो जाते हैं. इतना ही एक-दूसरे पर चढ़ने लगते हैं.

क्या घर में बदलेंगे रिश्ते?

रजत का चाहत की तरफदारी करने से घर में रिश्ते बदलेंगे. एक समय था, जब रजत और चाहत पांडे की लड़ाई हुई है.जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं घर में नए कुछ न कुछ नया हो रहा है. कभी अविनाश और करण एक-दूसरे से झगड़ जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर अब विवियन और करण के बीच भी दूरियां आ रही हैं.

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस का 18वां सीजन पहले दिन से ही धमाल मचा रहा है. वीकेंड के वार पर सलमान ने अविनाश की क्लास लगाई. साथ ही, करण वीर को सामने से खेलने की सलाह दी. पहले दिन से ही कंटेस्टेंट के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. वहीं, इस हफ्ते कोई भी टाइम ऑफ गॉड नहीं है.

bigg boss 18
अगला लेख