'ये बीमारी कभी दुश्मन को भी न हो'...डेंगू से जूझ रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार का छलका दर्द

मुंबई : सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी, अभिनेत्री दिशा परमार, दोनों ही डेंगू से संक्रमित हो गए.हिंदुस्तान के एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया, "मैं 1 सितंबर को पुणे गया था, जहां मुझे यकीन है कि मच्छर ने मुझे काटा होगा. पांच दिन बाद मेरे शरीर में डेंगू के लक्षण दिखने लगे."
36 वर्षीय राहुल ने अपनी बीमारी के अनुभव साझा करते हुए कहा, "मुझे तेज बुखार था, ठंड लग रही थी और मैं कांप रहा था. इन पांच दिनों ने मेरी जिंदगी के सबसे बुरे अनुभवों में से एक बना दिया.भगवान करे किसी को कभी ये बीमारी न हो, दुश्मन को भी न हो. मैं बिस्तर से चार दिन तक उठ भी नहीं पाया.इतनी कमजोरी थी कि कोई काम नहीं कर सकता था."
दिशा परमार भी संक्रमित
राहुल की पत्नी दिशा भी पुणे यात्रा के दौरान डेंगू से संक्रमित हो गईं. राहुल ने बताया, "हम दोनों अब ठीक होने की राह पर हैं, लेकिन अभी भी कमजोरी महसूस हो रही है. दवाइयाँ चल रही हैं और हम हल्का खाना खा रहे हैं. हमारी स्थिति ठीक होने में थोड़ा और समय लगेगा."
स्वास्थ्य सुधार के उपाय
राहुल ने बताया कि डेंगू की वजह से उनके प्लेटलेट्स की संख्या कम हो गई थी, लेकिन ब्लड टेस्ट नियमित रूप से किए जा रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, "हम हल्के खानपान पर ध्यान दे रहे हैं और कोई शारीरिक मेहनत नहीं कर रहे हैं."
बेटी नव्या का हाल
उनकी बेटी नव्या पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं हुई. राहुल ने कहा, "नव्या हमारे साथ पुणे नहीं गई थी, इसलिए वह सुरक्षित हैं. उसकी दादी और घर के अन्य लोग उसकी देखभाल कर रहे हैं. वह एक बहुत ही शांत लड़की है,उसको हर वक्त हमारी जरूरत नही होती है.मस्त खेलती रहती है अपने में वो."
गणेश चतुर्थी का मिस होना
राहुल के लिए इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार बेहद खास था, लेकिन वे डेंगू की वजह से इसे नहीं मना सके.उन्होंने कहा, "इस बार बिस्तर पर ही पड़ा रहा, और गणेश विसर्जन भी मेरे दोस्तों ने किया. यह त्यौहार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और इसे इस तरह से मिस करना दुखद था."