Begin typing your search...

'उनका काम आग लगाना है..' इस बॉलीवुड स्टार की मां ने करण जौहर पर लगाए आरोप

यह कहा जा सकता है कि जहां करण जौहर वहां विवाद. करण जौहर अक्सर अपने शोज के कारण ट्रोल होते हैं. इतना ही नहीं लोग डायरेक्टर को उनके फैशन सेंस लेकर नेपो किड्स को लॉन्च करते तक के लिए खरी-कोटी सुनाते हैं. इस बार भी एक बॉलीवुड स्टार की पत्नी ने उन पर आरोप लगाए हैं.

उनका काम आग लगाना है.. इस बॉलीवुड स्टार की मां ने करण जौहर पर लगाए आरोप
X
( Image Source:  Instagram/karanjohar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Nov 2024 1:10 PM IST

करण जौहर का विवादों से पुराना नाता है. उन पर अक्सर नेपोटिज्म के आरोप लगाए जाते हैं. इतना ही नहीं, डायरेक्टर के फेमस शो कॉफी विद करण के कारण भी वह खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अभी करण अपने डूबते प्रोडक्शन हाउस के कारण लाइमलाइट में हैं.

वहीं, कुछ समय पहले करण का शो बॉलीवुड वाइव्स रिलीज हुआ है, जिसमें इस बार रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी कल्याणी चावला नए चेहरे हैं. तीसरे सीजन का टाइटल फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स है. अब इस बीच एक नया बवाल खड़ा हो गया है. करण जौहर पर बॉलीवुड के स्टार की पत्नी ने इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा है कि करण दोस्ती में आग लगाते हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.

'उनका काम है आग लगाना'

करण जौहर The Fabulous Lives of Bollywood Wives के प्रोड्यूसर हैं. इस शो में कभी वह पीसमेकर बन जाते हैं, तो भड़क जाते हैं. हाल ही में इस शो से जुड़ी भावना पांडे ने करण जौहर के बारे में ऐसी बात कही, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू भावना से पूछा गया कि क्या करण दोस्तों के ग्रुप के बीच पेसमेकर का काम करते हैं? इस पर भावना ने हंसते हुए कहा-आग लगाओ और पेसमेकर बन जाओ. करण आग लगाते हैं और फिर पानी डाल देते हैं.

भावना ने की करण की तारीफ

इस बातचीत में भावना ने डायरेक्ट की तारीफ करते हुए कहा " मुझे लगता है करण जौहर किंग हैं. वह काम में काफी बिजी रहती हैं. मुझे यह समझा है कि इसके लिए उन्हें बैंडविड्थ और एनर्जी कहां से मिलती है. इसके आगे भावना ने करण की एक अच्छी आदत के बारे में भी बताया. भावना ने कहा- जहां लोग कॉल और मैसेज का जवाब देने में घंटों लगाते हैं, लेकिन करण ऐसे नहीं हैं. अगर करण आपसे बात नहीं कर पाते हैं, तो वह मैसेज करके बताते हैं कि मैं आपको कॉलबैक करूंगा.

द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के बारे में

बता दें कि तीन सीजन से भावना इस शो का हिस्सा हैं. इस शो का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद दूसरा 2022 में और तीसरा सीजन पिछले महीने ही नेटफ्लिक्स इंडिया पर आया. इस शो में भावना की सबसे अच्छी दोस्त और बॉलीवुड वाइव्स भी हैं. इस शो में पहले सीजन से महीप कपूर, नीलम कोठारी और सीमा सजदेह हैं.


karan johar
अगला लेख