'Pandya Store' फेम एक्ट्रेस Simran Budharup के साथ लालबागचा राजा पंडाल में हुई बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो
'पांड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने गईं. जहां उनके साथ पंडाल की लेडी बाउंसर ने बुरी तरह से बदसलूकी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

'कुमकुम भाग्य' और 'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने गईं. इस दौरान एक्ट्रेस की मां भी उनके साथ थीं लेकिन सिमरन का लालबागचा राजा के दर्शन का अनुभव बेहद खराब रहा. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने भी निराशा जताई है.
एक्ट्रेस से हुई बदसलूकी
सिमरन ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लालबागचा की कुछ लेडी बाउंसर एक्ट्रेस के साथ न सिर्फ बदसलूकी कर रही हैं बल्कि उन्हें अपमानित कर के पंडाल से निकाल भी रही हैं. एक्ट्रेस को वीडियो में चिल्लाते हुए देखा सकता है जिसमें वह कह रही हैं, 'मत करो! क्या कर रहे हो आप.'
बेहद निराशाजनक रहा
इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमरन ने एक नोट भी लिखा, 'लालबाग चा राजा का दर्शन सच में बेहद निराशाजनक रहा. आज, मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा गई. जहां हमारे दर्शन के दौरान मेरी मां ने एक तस्वीर ले रही थी. तभी एक आदमी ने मेरी मां का फोन छीन लिया.' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं उनसे अपनी मां का फोन लेने गई तो उन्होंने मुझे वहां धक्का दिया. मैं इस बतमीजी का वीडियो बनाना चाहती थी तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की.'
इंसल्ट का सामना करना पड़ा
एक्ट्रेस का कहना है कि इस वीडियो को सभी के साथ शेयर कर के जागरूकता फैलाना है. उनके कहना है कि लोग पॉजिटिविटी और आशीर्वाद की तलाश में, अच्छे इरादों के साथ ऐसी जगहों पर जाते हैं. इसके बजाय, हमें अटैकिंग और इंसल्ट का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि भारी भीड़ को कंट्रोल करना आसान नहीं है. लेकिन इसकी आड़ में आप श्रद्धालुओं को अपमानित नहीं कर सकते. बता दें कि इससे पहले भी कई लोगों ने सवाल उठाया है कि लालबागचा राजा के दर्शन को आए बड़े सेलेब्रिटीज को हाई ट्रीटमेंट मिलता है. वहीं आम लोगों के साथ सही ढंग से तो दूर उन्हें पंडाल में भी ज्यादा देर तक रुकने नहीं देते है.