Begin typing your search...

पाकिस्तान की एक्ट्रेस नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस से पति ने की मारपीट, बयां किया अपना दर्द

पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि माजिद बशीर ने अपनी बंदूक से पाकिस्तान की एक्ट्रेस नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस के चेहरे पर बार-बार वार किया है. उनके साथ मारपीट की गई है. शुक्रवार को नरगिस ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने 'सारी हदें' पार कर दीं, जब उन्हें उनके बालों से खींचा गया, अपमानित किया गया और उनके भतीजे और स्टाफ के सामने पीटा गया.

पाकिस्तान की एक्ट्रेस नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस से पति ने की मारपीट, बयां किया अपना दर्द
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Nov 2024 7:23 PM

X

पाकिस्तान की मशहूर फिल्म और थिएटर एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और उन्हें बुरी तरह पीटा. इसकी वजह प्रॉपर्टी ट्रांसफर बताई जा रही है. एक्ट्रेस का नाम नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस है. घटना की जानकारी शुक्रवार को दी गई. आरोप है कि लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में इंस्पेक्टर माजिद बशीर ने अपनी पत्नी को इस हद तक पीटा कि उसके चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोटें आईं.

महिला के मुताबिक, उसे इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने अपनी संपत्ति आरोपियों को दे दी थी. नाम बताने से इनकार कर दिया. पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि माजिद बशीर ने अपनी आधिकारिक बंदूक से मेरे चेहरे पर बार-बार वार किया, जिससे मेरी आंखों के आसपास चोटें आईं.

सारी हदें पार कर दीं

बशीर के खिलाफ नरगिस के भाई खुर्रम भट्टी ने डिफेंस सी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बशीर पहले भी एक्ट्रेस को पीटते रहे हैं. शुक्रवार को नरगिस ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने सारी हदें पार कर दीं, जब उन्हें उनके बालों से खींचा गया, अपमानित किया गया और उनके भतीजे और स्टाफ के सामने पीटा गया.

शरीर पर चोट के कई निशान

उन्होंने कहा कि बशीर ने उनके जबड़े को घायल करने की कोशिश में अपनी सरकारी बंदूक की बैरल भी उनके मुंह में डाल दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जमीन का एक टुकड़ा, सोने के ज्वैलर और अन्य प्रॉपर्टी हड़पने के लिए किया गया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है, जिसमें उनके शरीर पर चोट के कई निशान नजर आ रहे हैं.

पति को ढूंढ रही है पुलिस

हालांकि अब एक्ट्रेस के पति को स्थानीय पुलिस ढूंढ रही है. नरगिस ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर अपनी पूर्व पत्नी के साथ एक मशहूर टीवी होस्ट के घर में रहना चाहते थे. लाहौर में ब्यूटी सैलून चलाने वाली एक्ट्रेस पर 2002 में उनके एक्स पति (बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर 'बॉक्सर') आबिद ने भी हमला किया था. उस समय वह बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय थीं और अपने करियर के पीक पर थीं.

अगला लेख